कौशाम्बी में गोली मारकर पत्रकार की हत्या
- Posted By: Anil Kumar
- क्राइम
- Updated: 8 October, 2020 06:43
- 1459

प्रकाश प्रभाव न्यूज
अक्टूबर-08-10-2020
रविकान्त शाहू-ब्यूरो
कौशाम्बी में गोली मारकर पत्रकार की हत्या
पत्रकार की हत्या से दहला मीडिया समाज ।
कौशाम्बी। जिले में अपराध चरम पर बढ़ चुके हैं और आए दिन हत्याएं हो रही है। बुधवार की दोपहर फिर एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना चायल सर्किल क्षेत्र के पूरामुफ़्ती थाना अंतर्गत पैगंबरपुर गांव की है। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक समेत चायल सर्किल पुलिस और कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। मृतक पत्रकार की लाश को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूत्र बताते हैं कि परिजनों ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है।
घटनाक्रम के मुताबिक पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मलाक मोहिद्दीनपुर गांव निवासी फराज अहमद उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र मोहम्मद असलम एक सप्ताहिक दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय संवाददाता बताए जाते है। बुधवार की दोपहर वह घर पर मौजूद थे अचानक उनके मोबाइल पर उनके किसी परिचित ने फोन करके उन्हें बुलाया और फोन पर बात करने के बाद वह बाइक लेकर पैगंबरपुर गांव की ओर चले गए बीच रास्ते में उन्हें कुछ लोग मिल गए और बीच रास्ते में गोली मारकर उनकी हत्या कर दिया है मौके पर उनकी मौत हो गयी।
दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली मौके पर मजमा लग गया है। पत्रकार की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत चायल सर्किल पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
कौशाम्बी।पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर में बुधवार की दोपहर एक पत्रकार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर देने की जानकारी जैसे ही जिले के पत्रकारों को लगी है पूरे जिले में इस घटना के बाद आक्रोश व्याप्त है। विभिन्न पत्रकारों एव पत्रकार संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। पत्रकारों ने कहा कि हत्याकांड का खुलासा कर हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार करें।
Comments