किराये को लेकर दबंगों ने का कहर, दुकानदारो को पीट-पीट कर लहूलुहान किया

PPN NEWS
नोएडा
किराये को लेकर दबंगों ने का कहर, दुकानदारो को पीट-पीट कर लहूलुहान किया, दो की हालत गंभीर
नोएडा के थाना 24 क्षेत्र के सेक्टर-22 स्थित चौड़ा गांव के पास बनी शिव ओम मार्किट में दुकानदारो से पहले दबंगो ने किराया जबरन किराया वसूली के पहले गाली गलौज की, जब दुकानदारो ने कहा कि जिला प्रशासन ने किराया सरकारी खजाना में जमा कराने के आदेश दिया हुआ है। मगर यह बात दबंगों को रास नहीं आ रही दबंगों ने दुकानदारों को धमकाते हुए कहा कि किराया हमको दे नहीं तो दुकान खाली करें।
जब दुकानदारो ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उनके व उनके परिवार के साथ मारपीट की जिसमे संजय कुमार व विष्णु के सिर में गंभीर चोट आई है। शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले कि जांच शुरू कर दी है।
जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे ये खून से लतपथ संजय कुमार व विष्णु है, जोकि नोएडा के सेक्टर 22 स्थित चौड़ा गांव के पास बनी शिव ओम मार्किट में किराना की दुकान चलाते है। वुधवार की देर शाम कुछ दबंग आये और उनके साथ किराया न देने को लेकर गाली गलौज करने लगे दुकानदारो ने इन्हें समझाने की कोशिश की कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। दुकानदार को कोर्ट में किराया जमा करने के आदेश हैं।
जिसके तहत दुकानदार लगातार किराया सरकारी खजाने में जमा करा रहे हैं मगर यह बात दबंगों को रास नहीं आई और मारपीट करना शुरू कर दिया ।जिसमे संजय कुमार व विष्णु को सिर में गंभीर चोट आई है जबकि अन्य कईओ को मामूली चोट आई है। घटना के बाद पीड़ित दुकानदार थाना सेक्टर 24 पंहुचकर दबंगो के खिलाफ शिकायत देकर कार्यवाही करने की अपील की।
चौड़ा रघुनाथपुर स्थित शिवम मार्केट जो काफी समय से विवादों के घेरे में है आरोप है कि भू-माफियाओ ने कब्जा कर ये शिव ओम मार्केट बनाई है।इस बात कि जानकारी के बाद जिला प्रशासन ने वहां दुकानदारों को किराया सरकारी खजाना में जमा कराने के आदेश दिया हुआ है।
मगर यह बात दबंगों को रास नहीं आ सूचना मिलने पर सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस भी मौके पहुंची। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ितो कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Comments