कार का शीशा तोड़कर चार लाख नकदी चोरी

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
पीलीभीत न्यूज
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
कार का शीशा तोड़कर चार लाख नकदी चोरी
पीलीभीत (पूरनपुर) । कार का शीशा तोड़कर चार लाख नकदी भरा बैग चोर ने पार कर दिया। काफी प्रयास के बाद भी चोर का कोई पता नहीं चल सका। कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है। असोम हाईवे से चोर कुछ दिन पहले भी एक गाड़ी से नकदी रखा बैग पार कर चुके हैं। लगातार हो रही वारदातों से नगर चौकी पुलिस पर प्रश्नचिह्न लग रहे हैं।
कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव ढक्काचांट निवासी गुरविदर सिंह गांव में जनसुविधा केंद्र चलाते हैं। गुरुवार को वह छोटे भाई बलविदर सिंह के साथ पूरनपुर आए थे। गुरविंदर ने बैंक आफ बड़ौदा में संचालित खाता से छह पैकेट पांच सौ और पांच पैकेट दो सौ रुपये के निकाले थे। कुल चार लाख रुपया साथ लाए बैग में रख लिया।
स्टेशन रोड स्थित नगर चौकी से तीन सौ मीटर दूर शेरपुर डिवाइडर रोड पर कार खड़ी कर वह गुप्ता मिष्ठान भंडार के यहां मिठाई लेने चले गए। इसी बीच उनके भाई बलविदर सिंह कुछ दूरी पर गुब्बारे लेने चले गए। नकदी भरा बैग गाड़ी में ही छोड़ दिया। दोनों के इधर उधर जाते ही चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। गुरविदर जब मिठाई लेकर लौटे तो वारदात का पता चला।
उन्होंने बताया कि बैग में हस्ताक्षर युक्त पासबुक और जरूरी सामान था। वह भी चला गया। सूचना पर नगर चौकी इंचार्ज निर्देश चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी उत्तम सिंह मौके पर पहुंचे। बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज में चोर की शिनाख्त के प्रयास किए जाते रहे,लेकिन सफलता नहीं मिली।
गुरविदर सिंह ने बताया कि बलविदर सिंह की बेटी का शुक्रवार को जन्मदिवस है। इसी को लेकर दोनों लोग खरीदारी करने गए थे। बैंक के अंदर से रेकी करने की आशंका को लेकर काफी देर तक सीसीटीवी फुटेज भी वह और पुलिस देखती रही। आस पड़ोस के दुकानदारों ने बताया कि शीशा टूटने की कोई खनक उन्हें नहीं सुनाई दी। चोर ने बेहद शातिर अंदाज से शीशा तोड़ने के बाद वारदात को अंजाम दिया।
गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरी करने के मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। अभी पुलिस को घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जाएगी।
Comments