कानपुर में सत्ताधारी पार्षद पति का कायम है जंगलराज

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-सुरेंद्र शुक्ला
कानपुर
कानपुर में सत्ताधारी पार्षद पति का कायम है जंगलराज
बीजेपी पार्षद महेंद्र विक्रम करा रहा है बीच सड़क पर बोरिंग, पार्षद की शह पर हो रहा है सड़क पर बोरिंग का कार्य अवैध तरीके से बीच सड़क पर दबंग पार्षद करा रहा है बोरिंग, नगर निगम की अनुमति के बिना लगायी जा रही समार्सेबिल। अवैध कार्य कराने के बारे में अधिकारियों को नहीं लगी भनक, अधिकारी बने मूकदर्शक नहीं कार्यवाई करने को तैयार हो रही बीच सड़क पर बोरिंग राहगीरों के लिए बनी मुशीबत मुशीबत का सबब। मोहल्ले में दबंग खुलेआम दे रहा है मुशीबत को दावत। पूरा मामला काकादेव के एम ब्लाक का है।
Comments