जालसाजों ने किया बैंक अकाउंट साफ

crime news, apradh samachar
लखनऊ
मोहनलालगंज
आर्मी ऑफिसर बनकर जालसाजों ने गैस एजेंसी कर्मचारी का बैंक अकाउंट पर किया हाथ साफ।
दस सिलेंडर लेने के बहाने गैस एजेंसी कर्मचारी के बैंक अकाउंट से उड़ाए हजारों रुपए
सेना का अधिकारी बनकर साइबर जालसाजों ने गैस एजेंसी कर्मी के खाते से हजारों रुपए उड़ाए।ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने एसीपी मोहनलालगंज से फोन पर शिकायत दर्ज कराई। एसीपी रजनीश वर्मा के आदेश पर मोहनलालगंज पुलिस ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर जालसाजों की तलाश शुरू कर दी है।
मोहनलालगंज के दौलतगंज निवासी अजीत कुमार गैस एजेंसी में कर्मचारी है।
सेना का अधिकारी बनकर एक शख्स ने एजेंसी में फोन कर 10 कमर्शियल सिलेंडर की मांग की।
कॉलर ने अपनी बटालियन मोहनलालगंज थाने में ठहरने की जानकारी देते हुए सिलेंडर वही डिलीवरी करने के लिए कहा ।
बुधवार को जब अजीत कुमार सिलेंडर डिलीवरी लेकर थाने पहुंचकर उस नंबर पर फोन कर डिलिवरी लेने और पेमेंट देने के लिए कहा तो जालसाज ने अजीत कुमार को क्यू आर कोड भेजकर 1 रुपए का पेमेंट भी कर दिया । झांसे में आकर जैसे ही अजीत कुमार ने उसका क्यू आर कोड स्कैन किया वैसे ही उसके बैंक खाते से 18830 रुपए कट गए। तब अजीत कुमार ने फोन से उस जालसाज से शिकायत की तों उसने दोबारा क्यू आर कोड भेजा और कर कहा इसको स्कैन करो तो तुम्हारे पैसे वापस आ जाएंगे । स्कैन करते ही खाते से सारे रुपए कट गए। बैंक खाते से कुल 54830 रुपए जालसाज ने उड़ा लिए।
एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने कहा कि जालसाजों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Comments