जिला मजिस्ट्रेट की कड़ी कार्यवाही, विभिन्न अपराधों में संलिप्त 02 व्यक्तियों को 06 माह के लिये किया जिला बदर

जिला मजिस्ट्रेट की कड़ी कार्यवाही, विभिन्न अपराधों में संलिप्त 02 व्यक्तियों को 06 माह के लिये किया जिला बदर
प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर। विभिन्न अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुये न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट, शाहजहाँपुर द्वारा उ०प्र० गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम की धारा-3 (3) के अन्तर्गत थाना खुदागंज के 02 व्यक्तियों को 06 माह के लिये जिले से जिला बदर आदेश करते हुए तत्काल जिले की सीमा से बाहर जाने के निर्देश पारित किये गये है।
उन्होने बताया कि अर्जुन पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम चमरूआ थाना खुदागंज व दूसरा फूलबाबू पुत्र असताफ निवासी ग्राम गैली थाना खुदागंज है। इन दोनो पर नावालिग लड़कियो पर अश्लील हरकते छेड़खानी/ गुण्डागर्दी आदि में लिप्त होने जैसे मुकदमें दर्ज होने पर तत्काल जिले से 06 माह के लिये जिला बदर किया गया है।
Comments