इंडियन ओवरसीज बैंक कैसे और किसने लूटा जेसीपी एलओ अमित वर्मा ने बताया

PPN NEWS
लखनऊ।
इंडियन ओवरसीज़ बैंक के 42 लॉकरों को काटा गया। इसमें चार टीमें गठन की गई थी जिनके द्वारा आज सुबह मुखबिर की सूचना पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया । इसमें एक अभ्युक्त को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया । अभी 4 अभ्युक्त फरार है। इसमें एक गाड़ी के बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना में घायल अरविंद कुमार चौधरी है । ये सभी लड़के बाहर मुंगेर बिहार के हैं।
इसमें आस पास का भी मुखबिर शामिल है। इनका नेटवर्क एक दूसरे से जेल से हैं और इनका अपराधिक इतिहास भी है। बैंक के नॉन्स में भी कमियां पाई गई हैं जिसको देखते हुए पुलिस अपना काम करते हुए बैंक को नोटिस दिया जाएगा । फ़िलहाल अभी और लड़के फरार है। गिरफ्तारी के बाद आगे की और बरामदगी की जाएगी ।
पुलिस सभी खाताधारक से संपर्क कर अपना खाका तैयार करेगी। विपिन कुमार लड़का है जो जेल में मिला है उसी ने इस घटना की पूरी साजिश की है। ये लोग 17 तारीख को ही लखनऊ आ गए थे। जिसके बाद से ही बैंक की पूरी रेकी की जा रही थी। ये सभी लड़के जेल जा चुके है और ये सभी शातिर अपराधी रह चुके हैं जो लोग अभी तक पकड़े गए हैं उनके पास से अब तक 3 लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं।
अभी इस घटना में चार लोग फरार हैं और इस घटना को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश को अलर्ट किया गया है बैंक में कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं, बैंक में अलार्म सिस्टम नहीं था इसके साथ ही अन्य कमियां भी देखने को मिली है। बदमाशों का पूरा टारगेट लॉकर था ना कि अलमीरा में रखी हुई नकदी पर था। फ़िलहाल अभी जांच कर रही है।
पुलिस द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार अभ्युक्त, अरविंद कुमार, जो बिहार का रहने वाला है, गिरफ्तार किये गए अभ्युक्त, बलराम कुमार बिहार, व कैलाश बिंद बिहार के रहने वाले है पुलिस ने इनके पास से 3 लाख कैश व पीली धातु व सफेद धातु बरामद की है।
पुलिस की गिरफ्त से अभी इसमे शामिल 4 आरोपी फरार है , जिनके नाम, मिथुन कुमार, सोबिन्द कुमार, शनी दयाल, विपिन कुमार, इनको पडकने के लिए टीम लगाई गई है
इस पूरी घटना को अंजाम देने में 7 लोग शामिल थे जो कि 3 से 4 घण्टे के अंदर इन लोगो द्वारा 42 बैंक के लॉकर तोड़े गए इसमे से 3 अभ्युक्त को गिरफ्तार किया जा चुका है 4 अभी फरार है लूट अभी कितने की हुई है इसका आकलन लगाया जा रहा है ।
Comments