10,000 का इनामी गौ तस्कर साथी अभियुक्त के साथ गिरफ्तार
                                                            Prakash Prabhaw News
गोंडा
Report, शनि तिवारी
10,000 का इनामी गौ तस्कर साथी अभियुक्त के साथ गिरफ्तार
गोंडा- जनपद के उमरीबेगमगंज थानाध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी उ0नि0 अश्वनी कुमार पाण्डेय हेड का0 व्यास राय का0 ओमप्रकाश चौहान द्वारा शातिर गौ तस्कर इदरीश पुत्र गुलाम रसूल नि0भगतपुरवा मौजा पहाड़ापुर कटरा बाजार ओंकार सिंह पुत्र गनेश सिंह नि0 अल्लीपुर मौजा बनुवा उमरी बेगमगंज को पशु चोरी करने की योजना बनाते समय बरौली तिराहे के पास से 01चापड व रस्सी के साथ गिरफ्तार किया ।
उक्त पशु तस्कर थाना उमरी बेगमगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0- 28/20, धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम में काफी लंबे समय से फरार चल रहा था जिसमे अभियुक्त इदरीस की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹10000/- का इनाम भी घोषित किया गया था।
जिस पर उमरी बेगमगंज पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर थाना उमरीबेगमगंज में मुकदमा अपराध संख्या 94/20, धारा 401भादवि अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया ।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments