धन के लालच में बेटी ने अपने ही पिता की कर दी हत्या।
                                                            Prakash Prabhaw News
रिपोर्ट :- अबूशहमा कैसरगंज बहराइच
धन के लालच में बेटी ने अपने ही पिता की कर दी हत्या।
पांच दिनों से लापता था अधेड़, मृतक के बेटी-दामाद के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज।
धन के लालच में अधेड़ की लड़की व दामाद ने मिलकर ले ली अपने ही पिता की जान। बोरे में भरकर शव को फेंका नहर में।
बहराइच: शनिवार की भोर बौंडी थाना क्षेत्र के कोदही ग्राम पंचायत के मजरा पंडितपुरवा स्थित नहर में एक अधेड़ का शव बोरे में भरा पाया गया। मृतक के भाई सुलतान पुत्र पहलवान ने बताया कि विगत पांच दिन पूर्व उसके भाई साबिर अली(55) का गांव निवासी ही उसके दामाद मुल्ला पुत्र हसमत व बेटी सोनिया से आपसी लड़ाई-झगड़ा व मारपीट हुई थी। इसके बाद साबिर लापता हो गया था। शनिवार की भोर गांव स्थित नहर से बदबू की गंध मिली। ग्रामीणों ने देखा तो एक अधेड़ का शव बोरे में भरा नहर मे पडा दिखाई दिया। ग्रामीणों ने जानकारी एसओ बौंडी ब्रह्मानंद सिंह को दी।
सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंचे एसओ बौंडी ब्रह्मानंद सिंह। बौंडी थाना अध्यक्ष ने घटना की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी। बौंडी थाना अध्यक्ष की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे बहराइच अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी महसी शंकर प्रसाद। बौंडी थाना अध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू की। एसओ ने बताया कि मृतक अधेड़ के भाई सुलतान के तहरीर पर मृतक की बेटी सोनिया व दामाद मुल्ला के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments