इलाज के लिए पैरवी करने पहुंचे भाजपा नेता पर डॉक्टर के समर्थकों ने किया हमला

crime news, apradh samachar,
Prakash Prabhaw News
बस्ती
इलाज के लिए पैरवी करने पहुंचे भाजपा नेता पर डॉक्टर के समर्थकों ने किया हमला
बस्ती के कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पैरवी करने पहुंचे भाजपा नेता पर डॉक्टर के समर्थकों ने हमला बोल दिया। समर्थकोंं ने उन्हें अस्पताल परिसर में दौड़ाकर पीटा। घटना से आहत भाजपा नेता विनीत त्रिपाठी अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए हैं। मौके पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
कप्तानगंज सीएचसी क्षेत्र के ओझागंज की लड़की विंध्यवासिनी को पिछले कई दिनों से बुखार है। उसे इलाज के लिए उसके पिता हरिश्चंद्र कप्तानगंज सीएचसी ले गए थे। हरिश्चंद्र ने भाजपा नेता विनीत त्रिपाठी से शिकायत की कि अस्पताल में बेटी को इलाज नहीं मिल पा रहा है। इस पर विनीत त्रिपाठी पैरवी के लिए सीएचसी पहुंचे थे।
इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ने डॉक्टर की जांच की मांग शुरू कर दी। इस पर वहां मौजूद कुछ लोगों से उनकी तीखी बहस हुई थी। इसी दौरान डॉक्टर के समर्थकों ने उन पर हमला बोल दिया। भाजपा नेता को डॉक्टर समर्थक पीटने लगे। पूरी घटना का वीडियो थोड़ी देर में ही सोशल मीडिया में वायरल हो गया। आरोप है कि पिटाई करने वालों को सीएचसी के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार ने बुलाया था। इसके उलट सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर विनोद कुमार ने भाजपा नेता पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है। मौके पर एसडीएम हरैया के साथ भारी पुलिस बल पहुंच गया है।
Comments