होली के दिन से गायब हुई बालिका की चौथे दिन घर के बगल के खेत मे मिली लाश

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
बहराइच।
होली के दिन से गायब हुई बालिका की चौथे दिन घर के बगल के खेत मे मिली लाश
परिवारों का रो रो कर बुरा हाल घटना से क्षेत्र में फैली हुई है सनसनी
कैसरगंज, बहराइच।
तहसील कैसरगंज के थाना हुजूरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत करेला शाहबाजपुर मैं होली के दिन से गायब हुई 18 वर्षीय युवती के मिली लाश
थाना हुजूरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत करेला शाहबाजपुर होली के दिन से गायब हुई 18 वर्षीय बालिका की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका का भाई अर्जुन ने बताया कि मेरी बहन तिलका देवी पुत्री दयाराम उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत करेला शहबाजपुर थाना हुजूरपुर विगत 29 मार्च होली के दिन से शाम 8 बजे के बाद घर से बाहर निकली थी तभी से वह लापता थी जिसकी जानकारी थाना हुजूरपुर को दी गई थी आज दिन व्रहस्पतिवार को ग्रामीण हनुमंत सिंह अपने खेत में पानी लगाने के लिए पहुंचे थे जहां बगल के शरदवन सिंह के गेहूं के खेत से गंध आने पर नजदीक गए तो युवती की लाश दिखाई दी। जो खेत मृतक के घर के ठीक पीछे था।
कोहराम मचाने पर भीड़ इकट्ठा हो गई ।जिसकी जानकारी थाना हुजूरपुर को दी गई । मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानजंय सिंह , पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज जयप्रकाश त्रिपाठी, थाना अध्यक्ष हुजूरपुर आरपी यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया जांच पड़ताल की जा रही है रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Comments