पुलिस ने दरवाज़े तोड़कर निकाला नशेबाज़ परिवहन अधिकारी, तीन असलहे भी बरामद, भेजा जेल
                                                            Prakash prabhaw news
पुलिस ने दरवाज़े तोड़कर निकाला नशेबाज़ परिवहन अधिकारी, तीन असलहे भी बरामद, भेजा जेल
रिपोर्ट अरविन्द मौर्या
हरदोई।
कोरोनावायरस के संक्रमण काल के कारण तीसरे लॉकडाउन में शराब की दुकान खोलें के बाद शराबियों के तांडव के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गुरुवार देर रात हरदोई में सामने आया। जहां एक परिवहन विभाग में सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी ने शराब के नशे में अपने बहू और बेटे से नाराज होकर अपने लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ छह फायर किये। फायरिंग से दहशत में आए मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जबकि बहू और बेटे ने अपनी जान बचाने के लिए एक कमरे में खुद को बंद कर लिया।
जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देख कर नशेबाज बाथरूम में छुप गया, जिसे पुलिस ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला। पुलिस ने लाइसेंसी रिवाल्वर समेत नशेबाज के कमरे से दो नाजायज असलहे भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में लिया है। पुलिस फिलहाल इस मामले में बेटे की तरफ से तहरीर का भी इंतजार कर रही है। इस वीडियो को गौर से देखिए यह शहर कोतवाली के विष्णुपुरी मोहल्ले में परिवहन विभाग के प्रशासनिक सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी आरबी गुप्ता के मकान का है। इस वीडियो को उनके पड़ोसियों ने बनाया है।
वीडियो में सेवानिवृत्त अधिकारी शराब के नशे में धुत अपने हाथ में पिस्टल पकड़े अपने बेटे और बहू को मारने की धमकी दे रहा है इससे पहले यह इस पिस्टल की सभी गोलियां नशेबाजी की ही हालत में मकान से लेकर हवा में उतार चुका है। तड़ातड़ गोलियों की सूचना के बाद मोहल्ले के अगल-बगल के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को आता देखकर नशेबाज सेवानिवृत्त अधिकारी कमरे के अंदर बाथरूम में जाकर छुप गया। पुलिस ने किसी तरीके से दरवाजा तोड़कर आरोपी नशेबाज को बाहर निकाला।
पुलिस ने उसके कमरे से एक लाइसेंस असलहे के साथ दो अवैध असलहे भी बरामद किए हैं। जब मौके पर पुलिस पहुंची और उसे बाहर निकाला गया तब वह पुलिस को अपने अधिकारी होने की धौस देने लगा तब पुलिस उसे अंडरवियर और बनियान में ही पकड़कर कोतवाली ले आई। जहां उसके एक परिवार के व्यक्ति कपड़े लेकर पहुंचे तो उसने पुलिस थाने में भी पुलिस वालों के सामने अपना बरमूडा उतार कर फेंक दिया। पुलिस ने फिलहाल लाइसेंस असलहे से फायर करने और अवैध असलाह बरामद होने के मामले में उसे हिरासत में लिया है। पुलिस पूरे मामले में लड़के की तरफ से भी तहरीर का इंतजार करके कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments