पलिया राय सिंह कोटेदार से ग्राम विकास अधिकारी का घूस लेते हुए वीडियो वायरल
                                                            Prakash prabhaw news
पलिया राय सिंह कोटेदार से ग्राम विकास अधिकारी का घूस लेते हुए वीडियो वायरल
रिपोर्ट अरविन्द मौर्या
विकास खण्ड कोथावां के ग्रामसभा पलिया राय सिंह का मामला
सण्डीला/हरदोई:-केंद्र सरकार व राज्य सरकार इधर रिश्वतखोरों को व दलालों का सफाया कर रही है। और एक मुहिम चलाकर रिश्वत खोरो को व दलालों को उनका असली हक प्रदान कर देते है। और जेल भेज देते है। मगर आज भी देश के अंदर रिश्वत खोरो की कमी नही है। कहते है। आज अगर मेरा देश तरक्की करना चाह रहा है। मगर इन रिश्वत खोरो की वजह से देश उन रिश्वत खोरो की जंजीरों में जकड़ा हुआ है। अगर देश के अंदर से भृष्टाचारियो निकल जाए तो देश तरक्की कर सकता है। लेकिन ऐसा नही हो पा रहा है।
जनपद हरदोई के तहसील सण्डीला के ब्लॉक कोथावां के ग्राम पलिया राय सिंह में राशन की दुकान राकेश सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है। आज कोथावां ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी सुशील सुबह शराब के नशे में धुत होकर पलिया के कोटे की दुकान पर पहुच कर अवैध रूप से 5000 रुपये घुस के तौर पे व 5 किलो चना घुस में कोटे की दुकान मालिक से लेने का दवाब बनाया। जिसको लेकर कोटेदार और ग्राम विकास अधिकारी सुशील का काफी विवाद हुआ।
विकास खण्ड कोथावां के ग्राम सभा पलिया राय सिंह के कोटेदार राकेश सिंह ने जानकारी में बताया कि आज हम लोग कितनी भी क्यो न ईमानदारी कर ले। लेकिन चाहे जनता हो या फिर ये लोग कोटेदार को चोर ही शाबित करते है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने जबरदस्ती ₹5000 देने का दबाव बना रहे थे जिसको लेकर काफी विवाद हुआ और ₹1000 हमने उनको दिए तथा 5 किलो चना मांग रहे थे और 2 किलो चना कोटेदार ने दिए वह भी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने कहा कि यह चना हमारे कमरे पर दे जाना आ कर
उक्त प्रकरण का वीडियो कोटेदार के द्वारा ही सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने की बात को कोटेदार ने स्वीकार किया है।
उक्त घटना की सच्चाई जानने के लिए खंड विकास अधिकारी कोथावां के मोबाइल नंबर 9454 48 5376 पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका इसके बाद ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुशील के मोबाइल नंबर 8957 59 5365 पर संपर्क किया गया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो सकी।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments