होली की खुशियां मातम में बदलीं

*होली की खुशियां मातम में बदलीं*
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
जहरीली कच्ची शराब पीने से 40 वर्षीय युवक की अकस्मात मौत
जहां कल सभी होली की खुशियों में मशगूल थे,तो वही तिलहर थाना क्षेत्र के विट्ठलपुर प्रहलादपुर में दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई,गांव का नरपत पुत्र मुंशी उम्र 40 वर्ष अपने परिवार के साथ होली की खुशियां मना रहा था,लेकिन नरपत की एक बुरी आदत ने पूरे परिवार की खुशियों को गम में बदल दिया
नरपत पीने का आदी था और होली के पर्व पर भी नरपत ने इतनी शराब पी कि वह अपना होश खो बैठा,गांव व परिवार के लोग यह सोचते रहे कि नशा कम होते ही सब ठीक हो जायेगा,लेकिन जब कई घंटे तक नरपत के शरीर में कोई चहल पहल नहीं दिखाई दी,तब परिवार को अनहोनी के बारे में पता चला,जिसके बाद से पूरे गांव में गम का माहौल है
सूत्रों के अनुसार नरपत ने लगातार कच्ची शराब का सेवन किया और तब तक पीता रहा,जब तक वह बेहोश नही हो गया,जहां एक ओर तिलहर पुलिस यह दावा कर रही है, कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार पूर्णत: बंद है,तो फिर नरपत को शराब कैसे मिली और जहरीली शराब से उसकी मौत का जिम्मेदार आखिर कौन है?
Comments