जीआरपी चारबाग लखनऊ के द्वारा 6 गुमशुदा फोन बरामद कर लोगों को सुपुर्दग किया गया

जीआरपी चारबाग लखनऊ के द्वारा 6 गुमशुदा फोन बरामद कर लोगों को सुपुर्दग किया गया

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

लखनऊ।

जीआरपी चारबाग लखनऊ के द्वारा 6 गुमशुदा फोन बरामद कर लोगों को सुपुर्दग किया गया      

दिनांक 02.10.2020

सोनू कुमार कनिष्ठ लिपिक न्यायालय इटावा का गुम हुआ मोबाइल VIVO Y83 (2) वीरेंद्र कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद चौबे निवासी ग्राम व पोस्ट मुंडेरा थाना कटरा बाजार गोंडा का गुम हुआ मोबाइल REDMI Y 3 (3) विजय कुमार पुत्र एमआर स्वामी निवासी 202 फरवरी अपार्टमेंट चंद्रलोक अलीगंज लखनऊ का गुम हुआ मोबाइल SAMSUNG J 8(4) मकसूद अंसारी पुत्र मोजम अली निवासी पोखरा भिंडा शानदार खुर्द थाना पिपराइच जिला गोरखपुर का गुम हुआ मोबाइल max I  (5) करिश्मा पुत्री सुनील निवासी हिंदू नगर पोस्ट कुंदन नगर थाना बिहार जिला उन्नाव का गुम हुआ मोबाइल REDMI NOTE 8 (6) प्रीति यादव मटियारी चौराहा ग्रीन सिटी लखनऊ का गुम हुआ मोबाइल MI  सर्विलांस की मदद से बरामद कर संबंधित को दे दिया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *