ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाया घोटाले का आरोप, जांच के लिए अधिकारियों को भेजा प्रार्थनापत्र
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- क्राइम
- Updated: 2 September, 2020 17:11
- 2005

प्रतापगढ़
02. 09. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाया घोटाले का आरोप-जांच के लिए अधिकारियों को भेजा प्रार्थनापत्र
प्रतापगढ़ जनपद के विकास क्षेत्र मान्धाता के छतौना गांव में विकास कार्य के नाम पर प्रधान ने किया लाख़ों का घोटाला। निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय की गुणवत्ता के साथ भी ग्राम प्रधान का बड़ा खेल। निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली सामग्री के नाम पर रद्दी ईंटों का हो रहा है खुलेआम इस्तेमाल। सीमेंट, बालू के मिश्रण का अनुपात भी निर्धारित मानक से कोसों दूर। ग्रामीणों ने शौचालय की मजबूती पर उठाया सवाल। ग्राम पंचायत अधिकारी चंद्रप्रकाश पटेल से किया शिकायत ।ग्राम पंचायत अधिकारी बेबस।उसकी बात नही मानता प्रधान।प्रधान मनोज कुमार पर विकास के नाम पर सरकारी धन की बड़े पैमाने पर हेराफेरी करने का है आरोप। प्रधान अपने चहेतों के नाम जॉब कार्ड बनाकर लाखों रुपये का किया है फर्जी भुगतान । बकुलाही नदी की सफाई के नाम पर मनरेगा से लाखों का भुगतान करके बनाया आय से अधिक सम्पत्ति।बिना बनाये ही दर्जनों शौचालयों का पैसा किया हजम। ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच के लिए अधिकारियों को दिया प्रार्थना पत्र।
Comments