ररसूखदारों के आगे गरीबों की नहीं हो रही है सुनवाई, मारपीट के मामले में पुलिस ने नहीं किया कार्यवाही
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- क्राइम
- Updated: 4 November, 2020 16:24
- 1494

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रसूखदारों के आगे गरीबों की नहीं हो रही है सुनवाई,मारपीट के मामले में पुलिस ने नहीं किया कार्यवाही।
प्रतापगढ जनपद के संग्राम गढ थाना क्षेत्र के कुसेमर गाँव में रसूखदार व्यक्तियों के सामने नहीं हो रही गरीबों की सुनवाई। भूमि धरी में नाली बनाने से मना करने पर गुस्साए एक रसूखदार परिवार ने गरीब किसान परिवार को जमकर लाठी-डंडों से पीटा, जिसमें एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्राम गढ में भर्ती है। घटना कल शाम 5:00 बजे की है ग्राम पंचायत कुसेमर थाना संग्रामगढ़ निरंजन यादव पुत्र सुखराम महीनों पहले कई जगह उच्च अधिकारियों को सूचित किया था कि उसकी भूमि धरी जमीन में गांव के पवन ओझा व उनका पूरा परिवार जबरदस्ती नाली बनाना चाहता है, किंतु आज तक उस समस्या का समाधान कराने कोई भी सक्षम अधिकारी नहीं पहुंचा इसी बात से गुस्साए ओझा परिवार ने कल निरंजन यादव के परिवार पर घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला किया जिससे निरंजन की पत्नी अर्चना को गंभीर चोटें आई यहां तक कि थाना प्रभारी संग्रामगढ़ भी मौके पर पहुंचे किंतु मौका देख कर वापस चले आए। कल शाम की घटना होने के बाद भी दबंगों ने उन लोगों को घर से नहीं निकलने दिया सुबह एंबुलेंस बुलाकर के तब परिवार अस्पताल पहुंचा तथा थाने में तहरीर दी किंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।पीडित परिवार ने पुलिस अधीक्षक से अविलंब कार्यवाही की मांग किया है।
Comments