सात लोगों के खिलाफ मारपीट व गाली गलौज का अभियोग
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- क्राइम
- Updated: 13 May, 2021 18:10
- 1081

प्रतापगढ
13.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सात लोगों के खिलाफ मारपीट व गाली गलौज का अभियोग दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज में मारपीट तथा गालीगलौज को लेकर पुलिस ने सात आरोपियो के खिलाफ बुधवार की रात क्रास केस दर्ज किया है। कोतवाली के खालसा सादात निवासी सैयद इक्तियार अली ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती बारह मई की दोपहर सवा दो बजे गांव के वसीम नाई तथा मोबीन, वहीद व वाजिद ने रंजिशन उसे लाठी डंडे से मारापीटा। आरोपियों ने गाली देते हुए जानलेवा धमकी भी दी। तहरीर पर वसीम समेत चार के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। दूसरी ओर विपक्षी मो. वसीम की तहरीर में इक्तियार अली, सैफअली व समां बानो पर मारपीट व गालीगलौज की बात कही गयी है। विपक्षी की तहरीर पर भी सैयद इक्तियार अली समेत तीन के खिलाफ पुलिस ने मारपीट को लेकर क्रास केस दर्ज किया है।
Comments