सोशल मीडिया पर की गई टिप्पड़ी को लेकर दबंगो ने बीच बाजार युवक पर कई राउंड हवाई फायरिंग झोक दी

Crime News Apradh Samachar,
Prakash Prabhaw News,
रायबरेली
रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी
सोशल मीडिया पर की गई टिप्पड़ी को लेकर दबंगो ने बीच बाजार युवक पर कई राउंड हवाई फायरिंग झोक दी
रायबरेली में सोशल मीडिया पर की गई टिप्पड़ी को लेकर दबंगो ने बीच बाजार युवक पर कई राउंड हवाई फायरिंग झोक दी।फायरिंग होते ही बाजार में भगदड़ मच गई।वही दबंगो ने बाजार में तोड़फोड़ भी की है।घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है है घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे एक दर्जन दबंग दबंगई दिखा रहे है।
रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली अंतर्गत करहिया चौकी क्षेत्र के बांस गांव चनचई मजरे बैरमपुर के रहने वाले सचिन मिश्रा और बरुआ चौराहे निवासी कप्तान द्विवेदी के बीच सोशल साईट फेसबुक पर की गई टिप्पड़ी को लेकर महीनों से तनातनी थी।सोमवार की देर शाम सचिन मिश्रा अपने 30 से35 साथियों के साथ बरुआ चौराहा पहुँचा और असलहा निकाल कर शोर गुल मचाना शुरू कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक इसी बीच विपक्षियो द्वारा कप्तान द्विवेदी पर जानलेवा हमले की नीयत से हवाई फायर झोक दिया गया।ग्रामीणों ने बताया कि आरोपियों द्वारा दहशत बनाने और वर्चस्व कायम करने की नीयत से हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया।यही नही दबंगो द्वारा ठेला व्यवसासियों की दुकान पर तोड़फोड़ भी की गई।गुमटी उठाकर नहर में फेंक दी गई।वही घटना की सूचना पर सलोन पुलिस मौके पर पहुँच गई।हालांकि आरोपी पक्ष मौके से भाग निकला।
वही पुलिस ने बताया कि दो पक्षो में विवाद हुआ है।फायरिंग जैसी घटना से अफवाह फैलाई गई है तोड़फोड़ की सूचना आई है जिस पर पुलिस मौके पर पहुँची और अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
Comments