दुर्घटनाग्रस्त हुई इनोवा कार में मिले प्रतिबंधित माँस के मामले एक आरोपी गिरफ्तार,

दुर्घटनाग्रस्त हुई इनोवा कार में मिले प्रतिबंधित माँस के मामले एक आरोपी  गिरफ्तार,

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

रिपोर्ट, विक्रम पाण्डे

दुर्घटनाग्रस्त हुई इनोवा कार में मिले प्रतिबंधित माँस के मामले एक आरोपी  गिरफ्तार, फरार तीन की है तलाश

इनोवा कार के नंबर और कार में मिले मोबाइल के सहारे आरोपियों तक पहुंची पुलिस 

ग्रेटर नोएडा के कोतवाली नॉलेज पार्क पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुई इनोवा कार में मिले प्रतिबंधित माँस के मामले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके तीन अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल और एक धारदार हथियार व एक रस्सी भी बरामद की गई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियो के साथ प्रतिबंधित मांस दिल्ली से बुलंदशहर ले जाया जा रहा था. कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आरोपी मौके से भाग गए। 

पुलिस कि गिरफ्त में खड़ा शख्स इसरार पुत्र शब्बीर है, पुलिस ने इसरार को प्रतिबंधित मांस के तस्करी करने आरोप मे झट्टा अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया उसके कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल और एक धारदार हथियार व एक रस्सी भी बरामद की गई है । एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि  26 फरवरी की रात को एक क्षतिग्रस्त इनोवा कार में प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद मामले का जांच कर रही पुलिस ने इनोवा कार के रजिस्टेशन नंबर और कार से मिले मोबाइल के जरिए मांस के तस्करों के बारे में पूरी जानकारी हासिल की जिससे पता चला कि इस प्रतिबंधित मांस के तस्करी के मामले में कार मालिक समेत चार लोग शामिल थे। मामले में उसी के आधार पर इनकी गिरफ्तारी की रणनीति बनाई गई और इसरार क गिरफ्तारी हुई। 

एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी आसरार ने बताया कि वे इनोवा कार में मीट भरकर दिल्ली से निकले थे और एक्सप्रेसवे के रास्ते बुलंदशहर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-160 के करीब इनकी गाड़ी का टायर फटने एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट के वक्त मांस लदे होने की वजह से वो डर गए और आनन-फानन में मौके से फरार हो गए।  मगर उनका मोबाइल कार में छूट गया. पकड़ा गया अभियुक्त इसरार मूलत: बुंलदशहर का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से अन्य अभियुक्तों के ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. जल्दी ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *