संदिग्ध परिस्थिति 60 वर्षीय वृद्ध ने आम के पेड़ से रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या की

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
संदिग्ध परिस्थिति 60 वर्षीय वृद्ध ने आम के पेड़ से रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या की।
महमूदाबाद , सीतापुर ।
जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के रामाभारी गांव निवासी बिश्राम पुत्र मथुरा ने संदिग्ध परिस्थितियों के हालात में अज्ञात कारण के चलते फांसी लगाकर जान दे दी।
परिजनो से उपरोक्त घटना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई तो मृतक के पुत्र ओम प्रकाश ने बताया कि हम परिवार वालो को कोई भी जानकारी नहीं है कि हमारे पिता ने फांसी क्यो लगाई है। और न ही हम लोग जान पाये है कि ये कितने बजे फांसी लगाई है।
घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा लगभग 6 बजे के आस पास हम परिवार वालो को मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुँचे एस आई मनोज कुमार , कांस्टेबल उमेश कुमार आदि पुलिस बल ने मृतक के शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर जांच पड़ताल शुरू की। और घटना की जानकारी मिलते ही ला एन्ड आर्डर इंस्पेक्टर अरुण कुमार आस्थाना व एस एस आई रमेश चन्द्र त्रिपाठी व आदि पुलिस बल ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही शुरू की।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
Comments