निगोहां में हाइवे पर मिला नग्न युवती का शव, हत्या या हादसा ?

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
निगोहां, लखनऊ
निगोहां में हाइवे पर मिला नग्न युवती का शव, हत्या या हादसा ?
- नग्न शव पर ग्रामीण ने चादर डालकर ढका शव
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के समीप निगोहां मस्तीपुर और टिकरा गांव के बीच हाइवे पर डिवाइडर किनारे शिवराम ढाबे के सामने एक नग्न अवस्था मे मिली करीब 21 वर्षिय अज्ञात युवती की लाश मिली । ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही आसपास ग्रामीणों ने आशंका जताई कि युवती की लाश को कहीं बाहर से लाकर यहां फेंकी गई है। इस पर निगोहां पुलिस की माने तो कोई विक्षिप्त जो एक्सीडेंट का शिकार हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 6 बजे लखनऊ रायबरेली हाईवे पर निगोहा के मस्तीपुर और टिकरा गांव के बीच स्थित शिवराम ढाबा के सामने डिवाइडर किनारे हाईवे पर एक लगभग 21 वर्षीय अज्ञात युवती की नग्न अवस्था में लाश पड़ी मिली युवती का चेहरा और सर कूचा हुआ था। शव देख आसपास के लोगों ने निगोहां पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने ढाबा मालिक चादर डालकर शव को ढका और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों की माने तो युवती नग्न अवस्था मे थी जिसे कहीं बाहर से लाकर यहां फेंका गया है वहीं ग्रामीणों ने युवती की रेप के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई। वही पुलिस की माने तो महिला मानसिक विक्षिप्त लग रही है जो शायद किसी दुर्घटना का शिकार हो गई।
हालांकि उक्त घटना स्थल पर किसी तरह का एक्सीडेंट का कोई साक्ष्य नहीं दिख रहा था ना ही खून की कोई छींटे मिली। सीओ मलिहाबाद ने बताया कि उन्हें इंस्पेक्टर निगोहा ने बताया कि इलाके में घूमने वाली विक्षिप्त की अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट में मौत हो गई उसी का शव मिला है जिसे पीएम के लिये भेज दिया गया है।
पुलिस के दावे को ग्रामीणों ने नकारा
शव की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने विक्षिप्त का एक्सीडेंट होने का दावा शुरू कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया।वही पुलिस के इस दावे को ग्रामीणों ने नकारते हुए कहा युवती के शव से देखने से लग रहा था युवती किसी अच्छे घराने की लग रही थी चेहरे कुचले जाने के अलावा शरीर पर कही कोई चोट के निशान नही थे।
पहचान कराने के बजाए ग्रामीणों को रोका
ग्रामीणों ने बताया शव की सूचना जब पुलिस को दी गई तो मौके पर आई पुलिस ने राहगीरों और ग्रामीणों को शव के पास आने से रोक दिया और अनान फानन शव को सील कर पीएम के लिये भेज दिया।
अधिकरियों को भी घूमने वाले विक्षिप्त के शव की सूचना दी
इंस्पेक्टर निगोहा ने अधिकारियों को भी इलाके में घूमने वाली विक्षिप्त के शव होने की सूचना दी जबकि ग्रामीणों ने दावा किया है कि उनके इलाके में पिछले दिनों से ऐसी या इस उम्र की कोई युवती कभी देखी ही नही गई साथ ही ग्रामीणों ने कहा यदि ऐसा कुछ था तो फिर किसी को शव के पास देखने के लिये क्यो नही जाने दिया।
किसी कार से लाकर शव फेके जाने की आशंका
आसपास के ग्रामीणों ने कहा जिस हिसाब से शव सड़क पर मिला है उससे यही लगता है कि युवती के शव को लखनऊ की तरफ से किसी कार से लाकर मस्तीपुर गांव के बाहर सुनसान जगह पर फेंककर कुछ ही दूरी पर बने कट से गाड़ी घुमाकर शव फेकने वाले भाग गए।
हादसा हुआ तो सड़क पर क्यो नही मिले साक्ष्य
ग्रामीणों ने कहा यदि पुलिस के ही दावे को मान ले तो आखिर जिस जगह पर शव मिला है वहा पर किसी हादसे के साक्ष्य क्यो नही मिले मौके पर कोई भी खून के निशान नही मिले और मौके पर से देखने पर यही लगता है कि युवती को कही बाहर से लाकर ही फेका गया है।
Comments