सीओ बिलारी पर दहेज हत्यारों पर कार्रवाई न करने का लगा आरोप
                                                            Prakash Prabhaw News
मुरादाबाद।
रिपोर्ट, आलम वारसी
एक परिवार ने एसएसपी अमित पाठक को शिकायत पत्र देकर थाना हजरत नगर गढ़ी पुलिस और सीओ बिलारी पर दहेज हत्यारों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। एसएसपी ने पुलिस को मामले की जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
जनपद संभल के शेखूपुर गांव निवासी सरस्वती देवी ने अपनी बेटी विनीता की शादी थाना हजरत नगर गढ़ी क्षेत्र के गांव आजमनगर चोपड़ा निवासी जितेंद्र के साथ की थी। बताया गया कि शादी के कुछ दिन बाद ही जितेंद्र और उसके परिवार के लोग दहेज में 2 लाख की नकदी, एक कार और एक भैंस मांग रहे। मांग पूरी ना होने पर जितेंद्र विनीता के साथ मारपीट करता था।
जिसके बाद मायके वालों ने जितेंद्र उसके परिवार को डेढ़ लाख की नकदी और एक भेज दे दी थी, लेकिन ससुराल वाले फिर भी उसका उत्पीड़न करते रहे। आरोप है कि बीती 23 मार्च को ससुरालियों ने विनीता को दहेज के खातिर जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद मायके वालों ने आरोपी पति जितेंद्र, उसके बड़े भाई दिलीप गिरी, भाभी बबीता वाह विनीता की सास मुनेश देवी के खिलाफ थाना हजरत नगर गढ़ी में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
दहेज के खातिर मौत के घाट उतारे गए विनीता की मां सरस्वती देवी का आरोप है कि हजरत नगर गढ़ी पुलिस और सीओ बिलारी आरोपियों से हम साथ हो गए हैं, जिसके चलते उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। कहीं से भी कार्यवाही ना होने पर पीड़ित सरस्वती देवी शिवसेना के जिला प्रमुख रामेश्वर दयाल तुरैहा से मिली। जिसके बाद रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बुधवार को पीड़ित वृद्धा सरस्वती देवी की शिकायत एसएसपी से की।
एसएसपी अमित पाठक को दिए गए शिकायत पत्र में वृद्धा सरस्वती देवी ने आरोप लगाया है कि सीओ बिलारी और हजरत नगर गढ़ी पुलिस आरोपियों से हम साज हो गई है। जिसके चलते उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। इस बीच दहेज हत्या के आरोपी मायके वालों पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। सरस्वती देवी का यह भी आरोप है कि आरोपियों ने जमीन बेचकर पुलिस को पैसे दिए हैं। पीड़ित वृद्धा ने दहेज हत्या आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments