भाजपा नेता के घर से बेखौफ चोर ले उड़े चार लाख की नगदी व 15 लाख के आभूषण

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
भाजपा नेता के घर से बेखौफ चोर ले उड़े चार लाख की नगदी व 15 लाख के आभूषण
मोहनलालगंज, लखनऊ।
राजधानी लखनऊ में थाना गोसाईगंज पुलिस के लिए चुनौती बने चोरों ने बीजेपी नेता के घर पर धावा बोलते हुए वहां से लाखों की नगदी और जेवर पर हाथ साफ कर दिया। स्थानीय लोगों की माने तो इससे पहले भी इलाके में कई चोरियां हो चुकी हैं।
लगातार हो रहीं चोरी की वारदातों से लोगों की नींद हराम हो गई है। वहीं गोसाईगंज पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस तरह की वारदातों पर लगाम लगाई जाएगी। यह घटना गोसाईगंज थाने के परेहटा गांव की है। परेहटा गांव निवासी राजकुमार पाण्डेय जो कि बीजेपी से पूर्व जिला महामंत्री होने के साथ ही कुम्हरावां क्षेत्र के प्रभारी भी हैं।
राजकुमार पाण्डेय अपनी पत्नी कुसुमलता , विवाहिता बेटी प्रियंका पांडे, बेटे अधिवक्ता आनंद पाण्डेय व बहु अनुजा पाण्डेय के साथ रहते है।बीजेपी नेता के मुताबिक उनके घर शुक्रवार की रात घुसे चोरों ने लाखों के माल और जेवर पर हाथ साफ कर दिया।
शनिवार की सुबह-सुबह इस घटना का पता चलते ही घरवालों और समूचे गांव में हड़कंप मच गया वहीं इतनी बड़ी चोरी की वारदात पता चलते ही पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए। इस बारे में बीजेपी नेता राजकुमार पाण्डेय का कहना है कि चार लाख रुपये की नगदी, और लगभग 15 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान जो अलमारी व बक्से में रखा हुआ था।
पड़ोसी के घर के पीछे बने शौचालय से छत के रास्ते आकर घर के आगे वाले हिस्से के ऊपर वाले छज्जे से अन्दर दाखिल होकर लोहे की जाली से बने गेट की कुण्डी खोलकर सीढ़ियों के रास्ते से मकान में घुसे चोर।घर के नीचे वाले हिस्से में बने स्टोर रूम का ताला तोड़कर रूम में रखे बक्से और अलमारी का लॉकर तोड़कर जेवर और नगदी उठा ले गए।
जिसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब सुबह करीब सवा तीन बजे उनकी पत्नी सोकर उठी और लघु शंका हेतु कमरे से बाहर जाने के लिए कमरे का दरवाजा खोला तो दरवाजा बाहर से बंद था। जिस पर उन्होंने फोन कर अपने बेटे आनन्द को बुलाया। तो देखा कि जिस कमरे में सारा सामान रखा था उसका ताला टूटा हुआ है और अंदर रखी अल्मारी का भी ताला टूटा हुआ है इसके अलावा बक्से और अलमारी में रखा सारा सामान कमरे में फैला हुआ है।
जिसकी सूचना तत्काल गोसाईंगंज पुलिस और 112 नंबर डायल कर दी गई। चोरी की सूचना पाकर आनन फानन में जेल चौकी इंचार्ज एसआई राजकुमार तत्काल मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को सूचित किया। इस दौरान पुलिस द्वारा सारे घर की छानबीन की गई, कमरों से लेकर छत पर पहुंच कर चोरों के पकड़ने के लिए सारे सबूत तलाशे गए। मौके पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम भी आई।
इसके साथ ही फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट जहां नमूने लिए वहीं डॉग स्क्वायड को घर के अंदर और आसपास घुमाया गया लेकिन घंटों की जांच पड़ताल के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली। हालांकि इस बारे में एसीपी गोसाईंगंज पंकज सिंह का दावा है कि जल्द ही इस तरह की वारदातों का खुलासा कर दिया जाएगा।
वहीं इस संबंध में इंस्पेक्टर दिनेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि उक्त मामलें में पीड़ित बीजेपी नेता के बेटे अधिवक्ता आनन्द पाण्डेय की लिखित तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले के जल्द खुलासे के लिए कई टीमें बनाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
Comments