रिश्तेदार बनकर आया ठग,बाइक लेकर उड़ा

कानपुर
रिपोर्ट - अमित बाजपेई
कानपुर/घाटमपुर
रिश्तेदार बनकर आया ठग,बाइक लेकर उड़ा
साढ़ थाना क्षेत्र के गांव असबा नगर गांव निवासी अमर सिंह यादव के यहां कल शाम को एक रिश्तेदार बनकर एक ठग आया।और अमरसिंह से बताया कि हम सुरौली के रहने वाले आपके साली के दामाद है।नई रिश्तेदारी होने के कारण वह पहचानते भी ठीक से नही थे।वह युवक रात भर रुका।और सुबह अपनी बाइक को खराब बताकर उनकी नई बा एक स्प्लेंडर बाइक वही उनके घर छिड़कर फरार हो गया।जब काफी देर तक कुढ़नी कहकर दर्शन करने कहकर गया था जब नही आया तो उनको शंका हुई तो उन्होंने सुरौली गांव जाकर पता किया तो वह लोग नही थे तो उनकी शंका और बढ़ गयी।तो पीड़ित ने 100 न डायल किया।व साढ़ पुलिस से भी शिकायत की।साढ़ पुलिस ने कहा कि कल आना आज लॉक डाउन है।बाइक पीड़ित के घर पर खड़ी है।
Comments