चोरी से प्रतिबंधित पेड़ काटे, मना करने पर जान से मारने की दी धमकी

चोरी से प्रतिबंधित पेड़ काटे, मना करने पर जान से मारने की दी धमकी

crime news, apardh samachar

prakash prabhaw news

मोहनलालगंज लखनऊ

Report - Arif Mansoori

चोरी से प्रतिबंधित पेड़ काटे, मना करने पर जान से मारने की दी धमकी

मोहनलालगंज लखनऊ जबरौली  में प्रतिबंधित पेड़ों को चोरी से वन माफियाओं ने उड़ा दिया ,पता चलने पर मौके पर पहुंचे किसान ने विरोध किया तो दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी जिसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है । मोहनलालगंज  कोतवाली क्षेत्र जबरौली  गांव में उत्तम कुमार पुत्र स्वर्गीय मंसाराम अवस्थी ने मामला दर्ज कराया है कि 10 अगस्त को भतीजे ने बताया कि पुराने हरे महुआ, नीम के पेड़ काटे जा रहे हैं।

जब मौके पर पहुंचे तो महुआ का पेड़ वन माफिया काट चुके थे और नीम का भी  पेड़ वह  चोरी से काट रहे थे  मौके पर पहुंचकर उत्तम कुमार  ने पूछा तो मौके पर मौजूद प्रदीप यादव उर्फ कल्लू पुत्र स्वर्गीय राम नाथ बदन खेड़ा थाना निगोहा कुछ अज्ञात व्यक्तियों के साथ मौजूद था जो चोरी से महुआ का पेड़ काट चुके थे तथा नीम का काटा जा रहा था इसका जब किसान ने  विरोध किया तो प्रदीप ने कहा कि यह पेड़ अरुण कुमार पांडे वृंदावन कॉलोनी के जो प्लाटिंग कर रहे हैं उनके कहने पर पेड़ काटे जा रहे है  और पेड़ काट लूंगा मना करने पर भी न मानने पर पीड़ित किसान ने 112 नंबर पर फोन किया तो बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए निकल गए  और कहा जाओ जो कुछ करना है कर लो पेड़ तो कांटे ही जाएंगे पीड़ित ने कोतवाली मोहनलालगंज में वन माफियाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है यही नहीं वन माफिया चारों ओर चोरी छुपे प्रतिबंधित पेड़ों को काट रहे हैं जबकि वन विभाग भी मौन धारण किए हुए हैं ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की सांठगांठ से ही अधिकांश  पेड़ काटे जा रहे हैं।पुलिस प्रशासन भी नीद में है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *