मलिहाबाद में चोरों का धावा, दीवार काटकर लाखों के जेवर-नकद ले उड़े

लखनऊ मलिहाबाद। महमूद नगर में चोरों ने दीवर में सेंध लगाकर एक घर में घुसकर लाखों के गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना बृहस्पतिवार की रात की है, जब सुशील कुमार नाम के व्यक्ति के घर में चोर घुस आए।
पीड़ित सुशील कुमार के मुताबिक चोरों ने घर की दीवार में सेंध लगाकर अंदर प्रवेश किया। घर से 2 जोड़ी झुमकी, 2 मंगलसूत्र, 3 जोड़ी पायल, 1 अंगूठी, 1 टीका, 1 नथनी, 1 गुच्छा, 4 नाक की कीलें और 1 जोड़ी पाजेब चुरा ले गए। इन गहनों के साथ-साथ चोर 1,80,000 रुपए की नकदी भी ले गए। इस चोरी से परिवार को करीब लाखों का नुकसान हुआ है।
परिवार को सुबह उठने पर चोरी का पता चला, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में मलिहाबाद थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में गहनता से कार्रवाई कर रहे हैं और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Comments