चोरो के हौसले बुलन्द है
- Posted By: Anil Kumar
- क्राइम
- Updated: 11 July, 2020 22:13
- 728

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 11 जुलाई 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
चोरो के हौसले बुलन्द है
सैनी थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद पुलिस के नाक के नीचे से चार दिनों में कोल्ड स्टोरों और शो रूमों को बनाया निशाना । आखिर कहा गई पुलिस की रात की गश्त । पुलिस सिर्फ वसूली और चालान में ही मस्त है। दुकानदारों की रात की नींद हराम हो रही है एक तो व्यापार नही चल रहा ऊपर से चोरी का डर ।करे भी तो क्या करें।कुछ निकम्मो ने मेहनत को छोड़ चोरी को ही अपना रोजगार का जरिया बना लिया है काम चोर।
Comments