दबंगों के हौसले बुलंद दिव्यांग को जमकर पीटा

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील
मामला अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव का है जहा के निवासी राम तीर्थ सरोज पुत्र रामदास सरोज जो कि सरकारी तालाब में मछली मारने गया था।रामतीर्थ ने बताया कि जब वो मछली मारकर अपने घर लौट रहा था तो उसे संजय सिंह, गोवर्धन, रामलौट,रामनिहोर, उमेश और महेश ने मिलकर बुरी तरह से मारपीटा हमें जब वहा बचाने पहुचे तो राजेश सिंह को भी चाकू लग गई।
राजेश सिंह ने बताया कि ये लड़का जो हमारे गांव का है जो सरकारी तालाब में मछली मारने गया था जिसमे पूरे गांव के लोग मछली मारते हैं जबकि हरिलाल कनौजिया बोलते हैं कि इसमें हमने मछली डाली है और ये लोग उसे बुरी तरह से मारने लगे राम तीर्थ के सर पर चाकू मार दिया हमे भी रामतीर्थ को बचाने में चाकू लग गई है।थाना पर तहरीर दे दी है।थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
Comments