संदिग्ध परिस्थितियों में युवक जिंदा जला मिला, भाइयों पर ही उसे जिंदा जलाने का आरोप

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक जिंदा जला मिला, इलाज के लिये दिल्ली रेफर, चचेरे भाइयों पर ही उसे जिंदा जलाने का आरोप
नोएडा: कोतवाली सेक्टर 20 क्षेत्र स्थित सेक्टर-31 निठारी गांव में 20 वर्षीय युवक मोनू संदिग्ध परिस्थितियों मंं जिंदा जलता मिला। उसे तत्काल नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए इलाज के लिये दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। उसका आईसीयू में इलाज जारी है। मोनू के छोटे भाई ने अपने चचेरे भाइयों पर ही उसे जिंदा जलाने का आरोप लगाया है। पुलिस अधिकारी मामले को संदिग्ध मानते हुए सभी पहलुओं पर जांच कर रहे है.
ये तस्वीर मोनू की है जिसे आग से झुलसने के बाद इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि पीड़ित को जब अस्पताल में लाया गया था उस समय तक उसका शरीर का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा झुलस हुआ था, उसकी गम्भीर अवस्था को देखते हुए इलाज के लिये दिल्ली सफदरगंज अस्पताल रेफर किया गया है। नोएडा ज़ोन के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी, मामले में पीड़ित के छोटे भाई ने अपने चचेरे भाइयों पर ही उसे जिंदा जलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।
आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि निठारी गांव निवासी सोनू ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि सोमवार रात करीब एक बजे वह घर पर था, तभी उसे उसके बड़े भाई मोनू के चीखने चिल्लाने की आवाज आई, उसने जाकर देखा तो मोनू उसके ताऊ गजराज के घर के बाहर आग से झुलसा पड़ा था। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। वह आईसीयू में भर्ती है। पुलिस को दी शिकायत में सोनू ने आरोप लगाया है कि विवाद के बाद उनके चचेरे भाइयों पर ही उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया है. उसके घर के रास्ते में ताऊ का भी घर है। वह रास्ते में छज्जा निकाल रहे हैं। पीड़ित पक्ष उसका विरोध कर रहा था। बीते दिनों मामले की पुलिस से भी शिकायत की थी, जिसके बाद निर्माण कार्य रुक गया था, लेकिन सोमवार को उन्होंने दोबारा छज्जे का निर्माण शुरू कर दिया। मोनू इसी का विरोध करने के लिए गया था, जहां ताऊ के बेटों ने उसे जलाकर मारने का प्रयास किया।
एडीसीपी नोएडा ज़ोन ने बताया कि सोनू ने सेक्टर-20 कोतवाली में अपने दो चचेरे भाइयों के खिलाफ तहरीर दी है।जिस पर कार्रवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है उनका कहना है कि प्रारम्भिक जांच में मामला पूरी तरह संदिग्ध प्रतीक हो रहा है। जिन चचेरे भाइयों पर आरोप लगाया है, वह घटना के वक्त मौके पर मौजूद नहीं थे। इनमें एक फिल्म सिटी में किसी न्यूज चैनल पर चौकीदारी करता है, जबकि दूसरा भी काम से बाहर ही गया हुआ था। जिला अस्पताल में चिकित्सकों को परिजनों ने पत्नी से झगड़ा होने के बाद युवक द्वारा आत्महत्या का प्रयास बताया है। अस्पताल में परिजनों के मुताबिक वह गैस सिलेंडर से झुलसा है, आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज करने में जल्दबाजी न करते हुए पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
Comments