बिना पंजीकरण संचालित क्लीनिक हुई सील

क्राइम न्यूज़, अपराध समाचार
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
पीलीभीत
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
बिना पंजीकरण संचालित क्लीनिक हुई सील
पीलीभीत । बगैर पंजीकरण के संचालित क्लीनिक को सील कर दिया गया। क्लीनिक संचालक डॉ. मोहम्मद अफरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
जिला अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित क्लीनिकों की चेकिग करने का निर्देश दिया गया है। एसडीएम अंजलि गंगवार तथा सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लोकेश कुमार ने बुधवार को अल्शिफा हेल्थ केयर सेंटर, भोले हेल्थ केयर सेंटर, अमरिया हेल्थ केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अल्शिफा हेल्थ केयर सेंटर का रजिस्ट्रेशन जनपद में किसी भी मेडिकल संस्थान में नहीं पाया गया।
क्लीनिक संचालक डॉ मोहम्मद अफरोज से शैक्षिक व रजिस्ट्रेशन संबंधित अभिलेख मांगने पर भी उपलब्ध नहीं कराये जा सके। निरीक्षण के दौरान अल्शिफा हेल्थ केयर सेंटर में अंग्रेजी दवाइयां चिकित्सा के उपकरण जैसे एक्सरे उपकरण मौके पर पाए गए। केयर सेंटर को तत्काल सील कर दिया गया।
टीम ने जांच के उपरांत पाया गया कि क्लीनिक बिना किसी लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था।
Comments