बालिका के साथ पडोसी ने किया छेड़खानी
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 17 जून 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
बालिका के साथ पडोसी ने किया छेड़खानी
पिपरी थाना क्षेत्र के गिरिया खालसा गांव की एक बालिका के साथ पड़ोस के ही एक युवक ने छेड़खानी की है मामले की तहरीर पीड़ित के पिता ने थाने में दी है ।
जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के गिरिया खालसा गांव के राम चरन पुत्र लल्लू की बेटी और बहन छत पर सो रही थी आधी रात को दीवार पर चढ़ कर पड़ोसी युवक उनकी छत पर पहुचा और बेटी के साथ अश्लीलता करने लगा जिस पर शिकायत कर्ता की बहन जाग गयी हो हल्ला मचाया जिस पर युवक कूद कर भाग गया मामले की तहरीर पुलिस को दी गयी है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments