मंडावली पुलिस पर युवक को फर्जी केस लगाकर जेल भेजने का आरोप,

मंडावली पुलिस पर युवक को फर्जी केस लगाकर जेल भेजने का आरोप,

PPN NEWS

बिजनौर 

रिपोर्ट, अतहर 

मंडावली पुलिस पर युवक को फर्जी केस लगाकर जेल भेजने का आरोप, पीडित परिवार ने एस पी एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार


जिला बिजनौर की नजीबाबाद तहसील के कस्बा कल्हेडी निवासी अफजल पुत्र अय्यूब को मंडावली पुलिस द्वारा फर्जी केस बनाकर जेल भेजने के प्रकरण में आज पीडित परिवार ने एस पी बिजनौर तथा एसडीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाई ।

अफजल के पिता अय्यूब ने कप्तान को बताया कि 27 फरवरी की शाम को अफजल अपनी गाडी से नुमाईश देखने मंडावली गया था जहा उसका कुछ स्थानीय नशेडियों से विवाद हो गया था, नशेडियों ने अफजल को मारा पीटा तथा उसका मोबाईल तथा बाइक छीन ली तथा बाद मे  मंडावली थाने मे दोनो चीजे जमा करा दी ।

28 फरवरी को मंडावली थाना प्रभारी के सीयूजी नम्बर पर घटना के बारे मे बताया गया तो गाडी के कागज तथा दो फोटो लेकर बुलाया गया ।

1-मार्च को अफजल ने गाडी के कागज तथा फोटो थाने पहुंचा दिये तथा उसी दिन रात के 9 बजे अफजल को मंडावली पुलिस कल्हेडी स्थित घर से पकड ले गयी तथा उसपर तमंचा, भैंस चोरी आदी के आरोप लगाकर चालान कर दिया।

अफजल के परिवार का आरोप है कि उनके यहा मीट का काम नही होता सब मेहनत मजदूरी करते है अफजल भी मजदूरी करता है किंतु इससे पहले भी नजीबाबाद पुलिस ने कयी बार अवैध मीट कारोबारीयो के साथ अफजल का नाम जोडकर मुकदमा लिख दिया और अब मंडावली पुलिस अफजल को घर से उठाकर फर्जी कहानी गढ रही है, जबकी आज तक उनके घर से या अफजल के पास से मांस की एक बोटी भी कभी बरामद नही हुई ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *