गोसाईगंज में 17 लोग पोल से कटिया डालकर बिजली चोरी करते पकड़े गए

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
गोसाईगंज में 17 लोग पोल से कटिया डालकर बिजली चोरी करते पकड़े गए
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट - सरोज यादव।
गोसाईगंज क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम द्वारा की गई छापेमारी में पांच गांवो के 17 घरों में कटिया डालकर की जा रही बिजली चोरी पकड़ी गई। आरोपियों के खिलाफ धारा 135 के तहत कार्रवाई की गई।
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक संजय जैन के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता एमपी सिंह, अधिशाषी अधियंता घनश्याम त्रिपाठी, गोसाईगंज उप खंड अधिकारी योगेंद्र सिंह यादव तथा अवर अभियंता अंशुमान पांडेय की टीम ने गोसाईगंज के कुडामऊ, महमूदपुर, रसूलपुर, लोखरिया और खुरखुंदापुर में सुबह के समय छापेमारी किया तो 17 घरों में पोल से कटिया लगी मिली। कुडामाऊ में राज कुमारी, मुकेश, रामपाल, मीना, मुरली, राम विलास, नन्हेलाल, हंसराज, सुनील, राम चंद्र वा ननकई। महमूदपुर में विशेश्वर, संतोष, लोखरिया में नन्हकऊ, खुरखुंदापुर रामसिंह और रसूलपुर में जगदीश को बिजली चोरी का आरोपी पाया गया।
Comments