घर के 5 सदस्यों के शव के एक साथ फांसी पर लटकते मिले

घर के 5 सदस्यों के शव के एक साथ फांसी पर लटकते मिले

भागलपुर, सुपौल : बिहार के सुपौल (Supaul) जिले में एक परिवार के सभी पांच सदस्‍यों के शव उनके ही घर से मिले हैं। सभी शव घर के ही एक कमरे में फंदे से लटकते पाए गए।

यह पूरा परिवार पिछले शनिवार के बाद घर से बाहर नहीं निकला था। पड़ोस के लोगों को तेज बदबू का अहसास हुआ और इसके बाद जांच-पड़ताल की गई तो हैरान कर देने वाला यह घटनाक्रम सामने आया। पूरी घटना सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र (Raghopur Police Station) के गद्दी गांव (Gaddi Village) के वार्ड चार की है। मृतकों में गृह स्‍वामी मिश्रीलाल साह (52 वर्ष), उनकी पत्‍नी पत्नी रेणु देवी (44), बड़ी बेटी रोशन कुमारी (15), बेटा ललन कुमार (14) और छोटी बेटी फूल कुमारी (8 वर्ष) शामिल हैं।

घटना की सूचना मिलते ही खुद पहुंचे एसपी

इस खौफनाक वारदात की सूचना मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। स्‍थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची राघोपुर थाने की पुलिस भी घर के अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गई। थाने के स्‍तर से इस बड़ी वारदात की सूचना तुरंत वरीय अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही एसपी मनोज कुमार खुद ही घटनास्‍थल पर पहुंच गए। इसके बाद फोरेंसिक टीम के अलावा वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर को बुलाया गया, ताकि एक-एक साक्ष्‍य को सही तरीके से संग्रहित किया जा सके।

फोरेंसिक टीम के आने का हो रहा इंतजार

वारदात की जांच के लिए पुलिस फोरेंसिक टीम के आने का इंतजार कर रही है। फोरेंसिक टीम के आने के बाद ही शवों को फंदे से उतारा जाएगा।

पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। हालांकि प्रथम दृष्‍टया मामला सामूहिक आत्‍महत्‍या का माना जा रहा है। गांव वाले भी ऐसा ही अंदेशा जाहिर कर रहे हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *