भाई ने अंधी बहन को मारने का उसके दामाद पर ही लगाया आरोप।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता देशराज मौर्य।
भाई ने अंधी बहन को मारने का उसके दामाद पर ही लगाया आरोप।
अमेठी - स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी मैं नहीं रुक रहा हत्याओं का मामला ताजा मामला थाना जामो के ग्राम पूरे राज सरनाम सिंह पोस्ट गौरा का प्रकाश में आया है जहां की दामाद के द्वारा सास की हत्या का आरोप लगा है दामाद गंगा प्रसाद पुत्र राम अवतार ग्राम मोती का पुरवा का मूल निवासी है मृतका के घर पर कोई ना होने की वजह से मृतका का भाई रामप्रताप अशरफ गढ़ थाना कमरौली मामले की पैरवी कर रहे हैं मृतका के भाई ने बताया की जायदाद को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था कि इसी बीच मौका पाकर मेरी ही बहन के दामाद ने मेरी बहन को जान से मार दिया जो कि दोनों आंख से अंधी भी थी जिनका नाम फुलकला था जिनकी एक ही बेटी है इसी के साथ साथ मृतका की बेटी ने बताया कि मुझे और मेरी मां को लेकर प्रातः 4:00 दवा के नाम पर घर से लेकर निकले और रास्ते में कहीं एक घर के पास मुझे खड़ा कर दिया अथवा मेरी मां को गोद में लेकर चल दिए पूछने पर बताया कि दवा को लेकर जा रहे हैं तुम यहीं रुको थोड़ी देर के बाद वापस आकर सूचना दी कि तुम्हारी मां मर चुकी है मेरे कुछ कहने पर मुझे भी जान से मारने की धमकी दी
Comments