जुआरियों ने बाजी लगाकर आजमाई क़िस्मत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- क्राइम
- Updated: 17 November, 2020 10:57
- 1835

प्रतापगढ
17.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जुआरियों ने बाजी लगाकर आजमाई किस्मत
दीप पर्व पर प्रतापगढ जनपद के कुंडा नगर सहित तहसील क्षेत्र में परंपरा निभाने के लिए लोगों ने जमकर जुआ खेला। मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा-अर्चना के बाद जगह-जगह फड़ बिछाए गए और यहां लोगों ने किस्मत आजमाई। पूरी रात करोड़ों रुपये के वारे-न्यारे हुए।
लक्ष्मी पूजा का पर्व दीपावली पर जुआ खेलने की भी परंपरा रही है, लेकिन वर्तमान में इस परंपरा ने वीभत्स रूप ले लिया है। वैसे तो पूरे वर्ष विभिन्न स्थानों पर जुएं का खेल होता है लेकिन दीपावली के एक माह पहले जुएं का खेल बड़े पैमाने पर शुरू हो जाता है। ऐसा नहीं है कि जुआ के फड़ों की जानकारी पुलिस को नहीं है लेकिन पुलिस भी सिर्फ इक्का दुक्का स्थानों पर छापामारी कर कर्तव्यों की इतिश्री कर लेती है।
दीपावली पर कुंडा, हथिगवां, मानिकपुर, नवाबगंज समेत थाना क्षेत्रों में कई स्थानों फड़ सज गए थे। यहां ताश के बावन पत्तों को फेंटने का काम शुरू हो गया और जुआरियों ने करोड़ों रुपए की बाजी लगाकर अपनी अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन पुलिस इससे अंजान बनी रही ।
Comments