बैखोफ चोरो ने घर के बाहर खड़े ई रिक्शा से बैट्रिया उड़ाई

बैखोफ चोरो ने घर के बाहर खड़े ई रिक्शा से बैट्रिया उड़ाई
मोहनलालगंज।निगोहां कस्बे में हाइवे पर स्थित एक घर के बाहर खड़े ई रिक्शा से चोरों ने बेखौफ होकर 5 बैटरियां चुरा ली। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पीड़ित ने मामले की तहरीर निगोहां पुलिस को दी पुलिस जांच में जुटी।
निगोहां कस्बा निवासी विनोद सोनी का ई रिक्शा घर के बाहर खड़ा हुआ था,बीते गुरूवार की देर रात कार से आये बेखौफ चोर ई रिक्शा को डेढ सौ मीटर दूर ले जाकर उसमें लगी पांच बैट्रियों समेत अन्य सामान निकालकर भाग निकले।शुक्रवार सुबह चोरी की जानकारी हुई पीड़ित विनोद सोनी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खगांलने पर कार से आये चोरो द्वारा घटना को अजांम दिये जाने की बात सामने आयी,पुलिस कार के नम्बर के जरिये चोरो की तलाश में जुट गयी है।
Comments