अविवाहित भांजी के साथ अवैध सम्बन्धों के चलते मामा ने की थी विवाहित प्रेमी के भाई की छूरा से गला रेतकर हत्या

crime news, apradh samachar
पी पी एन न्यूज
अविवाहित भांजी के साथ अवैध सम्बन्धों के चलते मामा ने की थी विवाहित प्रेमी के भाई की छूरा से गला रेतकर हत्या
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
बीती एक जून को चौफेरवा गाँव निवासी जगतपाल के पुत्र शिवशंकर का रक्त रंजित शव कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर चौफेरवा गाँव के किनारे अजय नाई की दुकान के पास से बरामद किया था। जिसकी अज्ञात हत्यारे ने धारदार हथियार से गला रेतकर नृशंस हत्या कर दिया था। पुलिस ने म्रतक के भाई हरिशंकर की दी हुई तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकद्दमा दर्ज किया था। पुलिस हत्याकाण्ड के खुलासे के प्रयास में लगी थी।
इसी दौरान पुलिस को पता चला कि म्रतक की हत्या उसी के गाँव के निवासी रघुराज पासवान ने अपने बहनोई मंसूरी उर्फ राम प्रकाश निवासी मंसूरपुर थाना हुसैनगंज के साथ मिलकर की थी। सोमवार को भोर पहर लगभग छः बजे कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह व उपनिरीक्षक प्रह्लाद यादव ने मुखबिर की सूचना पर हत्यारे रघुराज पासवान को अपने हमराहियों के साथ चौफेरवा गाँव के पास सड़क किनारे से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
जिसने पुलिसिया पूंछतांछ के दौरान अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि म्रतक शिवशंकर का भाई हरिशंकर मेरा दोस्त था। जो कि मेरे साथ मेरी बहन के घर मंसूरपुर आता जाता था। इसी दौरान उसके अवैध सम्बन्ध मेरी अविवाहित भाँजी से हो गये।
हरिशंकर का भाई म्रतक शिवशंकर शराब का लती था। जो कि शराब पीकर मेरी भांजी का नाम लेकर पूरे गाँव मे मेरी भांजी व अपने विवाहित भाई के बीच अवैध सम्बन्धों का बखान करता था। जिससे मैं बहन के प्रेमी हरिशंकर के भाई म्रतक शिव शंकर से खुन्नस रखने लगे। इसी दौरान मेरे बहनोई ने घटना के एक दिन पहले 30 मई को भाँजी की शादी कर दी।
उसके ठीक दूसरे दिन बिदाई वाले दिन मैं म्रतक शिवशंकर को बहाने से बुलाकर गाँव के बाहर सड़क किनारे रखी अजय नाई की दुकान के पास ले गया। जहाँ मैन उसे शराब पिलाई जब वो नशे के कारण बेसुध हो गया तो उसकी छूरे से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद मैंने हत्या में प्रयुक्त छूरे को एक पन्नी में भरकर घटना स्थल के पास फेंक दिया।
गिरफ्तार किये गये हत्याभियुक्त रघुराज ने म्रतक की हत्या अकेले करने की बात स्वीकारी है। जबकी पुलिस जाँच के अनुसार हत्या काण्ड को अंजाम देने में उसका बहनोई भी शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल छूरा भी बरामद कर लिया। गिरफ्तार किये गये हत्याभियुक्त रघुराज पुत्र स्व० रामसजीवन निवासी चौफेरवा के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया। घटना का अनावरण कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने पत्रकारों के समक्ष सदर कोतवाली परिसर में किया।
Comments