किसान की हत्या कर शव को बोरवेल के गड्ढे में फेंककर जलाने की कोशिश

किसान की हत्या कर शव को बोरवेल के गड्ढे में फेंककर जलाने की कोशिश
(निगोहां थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में खेतो में खड़ी फसल की रखवाली करने गये किसान की हत्या कर शव को बोरवेल के गहरे गड्ढे में फेककर पुआल से शव जलाने की हुयी कोशिश)
(मौके से मृतक का मोबाइल फोन भी मिला गायब,बाहर से बंद था बोरवेल के कमरे में लगा गेट)
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में अज्ञात बैखोफ बदमाशो ने बीते गुरूवार की रात खेतो मे फसल की रखवाली करने गये किसान रामू रावत(44वर्ष) की हत्या कर उसका शव तीस फिट गहरे बोरवेल के गड्ढे में फेकने के बाद शव को पुआल से जलाने की कोशिश भी की।घटना को अजांम देने ने बाद बदमाश बोरवेल के कमरे में लगा लोहे का दरवाजा बाहर से बंद कर मौके से भाग निकले।शुक्रवार की सुबह चाचा के घर ना पहुंचने पर खोजने निकले भतीजे ने काफी खोजबीन के बाद भी चाचा का पता ना चलने पर डायल-112नम्बर पर फोन कर पुलिस को घटना की सू्चना दी,जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो किसान का शव बोरवेल के गहरे गड्ढे में पड़ा मिला।सूचना के बाद एसीपी व थाना प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।फारेसिंक एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांंच की। पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।
निगोहां के रामपुर गांव निवासी किसान रामू रावत (44वर्ष) अपनी बुजुर्ग मां नन्हा के साथ रहता था। पति रामू से विवाद के चलते बीस सालो से पत्नी महारानी अपने दो बेटो दुर्गेश व धर्मेश के साथ अपने मायके रकीबाबाद में रहती थी।बीते बुजुर्ग मां नन्हा ने बताया गुरूवार की शाम उसे खाना बनाकर खिलाने के बाद बेटा रामू अपना खाना साथ लेकर रोज की तरह खेतो में सोने चला गया।शुक्रवार की सुबह बेटे रामू के घर वापस लौटने पर पोते करन को खेत में देखने भेजा,बोरवेल के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था ओर अंदर कोई नही था। काफी खोजबीन के बाद भी बेटे का कुछ भी पता ना चलने व मोबाइल फोन स्वीच आंफ जाने पर पोता वापस लौट आया ओर डायल-122नम्बर पर पुलिस कन्ट्रोल रूम पर फोन कर पोते करन ने चाचा रामू के लापता होने की सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल-112 नम्बर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की ओर मोबाइल की टार्च जलाकर बोरवेल के गड्डे में देखा तो किसान का शव गड्डे में बैठी हुयी अवस्था में पड़ा मिला।जिसके बाद पुलिसकर्मियो ने निगोहां थाने पर फोन कर घटना की सूचना दी।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद बोरवेल के गड्डे में पुलिसकर्मियो को उताकर किसान का शव बाहर निकलवाकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच के लिये साक्ष्य जुटाये है।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया जिस तरह से बोरवेल के गड्ढे में किसान का शव मिला है ओर उसका मोबाइल फोन भी मौके से गायब है घटना स्थल व मौके पर मिले साक्ष्यो से किसान की मौत सदिग्धं है पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
बेटी की पांच साल पहले की शादी...
बुजुर्ग मां नन्हा ने बताया बहू के द्वारा बेटो को अपने साथ लेकर चले जाने के बाद बेटे रामू ने अपनी दुधमुंही बेटी जूली की परवरिश में कोई कमी नही छोड़ी थी उसे मां-बाप दोनो का प्यार देकर बड़ा किया ओर पांच साल पहले बेटी जूली का विवाह कर दिया था।जिसके बाद से बेटा खुद से खाना बनाकर खिलाता था ओर उसका ख्याल रखता था।
किसान के शव को जलाने की भी कोशिश....
ग्रामीणो ने बताया किसान रामू की हत्या कर उसका शव बोरवेल के गहरे गड्ढे में फेकने के बाद बदमाशो ने पुआल जलाकर बोरवेल में फेककर उसके शव को जलाने की कोशिश भी की।जिसके चलते ही मृतक के हाथो की कई उगंलिया,ऊपरी हिस्से में पहिने कपड़ो समेत एक चप्पल का कुछ हिस्सा भी जला है।
खाना खाने के दौरान हत्या किये जाने की आंशका...
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो बोरवेल के कमरे में बर्तनो में रखा खाना फैला हुआ था ओर रोटी बिखरी पड़ी थी एक चप्पल बोरवेल के बाहर व दूसरी शव के साथ अंदर पड़ी हुयी थी,मृतक किसान का मोबाइल फोन भी गायब था,कमरे की दशा देखकर ऎसा लग रहा था मरने से पहले किसान ने बदमाशो से संघर्ष भी किया होगा।
जमीन के लालच में हत्या किये जाने की चर्चा..
मौके पर पहुंचे ग्रामीण दबी जुबान में कह रहे थे किसान रामू बहुत सीधा था उसका किसी से कभी कोई विवाद भी नही था,ऎसे में जमीन के लालच में किसी अपने के द्वारा ही उसे मौत के घाट उतार दिया गया या फिर आशनाई के चक्कर में उसकी हत्या की गयी है।पुलिस भी इन्ही दोनो बिन्दुओ पर अपनी पड़ताल कर रही है।
एक माह से बेटा रह रहा था साथ...
ग्रामीणो ने बताया किसान रामू के छोटे बेटे दुर्गेश का विवाह तय हो गया था ओर वो बीते एक माह से अपने पिता के पास ही रह रहा था लेकिन एक सप्ताह पहले पिता से किसी बात को लेकर हुये झगड़े के बाद नाराज होकर अपने ननिहाल में मां व बड़े भाई के पास चला गया था।
बेटे का शव देखकर बिलख पड़ी बुजुर्ग मां....
बेटे रामू की मौत की खबर सुनकर जब बुजुर्ग मां नन्हा खेत पहुंची तो बेटे का शव देखकर बेसुध हो गयी ओर होश में आने पर बिलख पड़ी।ग्रामीणो ने बताया रामू अपनी बूढी मां के साथ रहता था ओर उसका बहुत ख्याल रखता ओर खाना बनाकर खिलाने के बाद ही खेत जाता था,ऎसे में अचानक से बेटे की मौत होने से उसकी मां के बुढापे की लाठी टूट गयी।15साल पहले इसी बोरवेल के गड्ढे मे गिरकर रामू के पिता छोटी की भी मौत हो गयी थी।
मौत की सूचना के कई घंटो बाद पत्नी व बेटे पहुंचे....
किसान रामू की मौत की खबर पाकर रिश्तेदार से लेकर पूरा गांव मौके पर आ गया लेकिन सूचना के कई घंटो बाद भी उसकी पत्नी महारारी व बेटे दुर्गेश व धर्मेश गांव पहुंचकर चुप्पी साधे रहे,हालाकि पुलिस ने तीनो से पुछताछ भी की।
Comments