अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 01 करोड़ रू0 कीमत की 01 किलो ग्राम फाइन क्वालिटी अफीम बरामद

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 01 करोड़ रू0 कीमत की 01 किलो ग्राम फाइन क्वालिटी अफीम बरामद
मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। एस आनन्द, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संजीव कुमार वाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी पुवायां जनपद के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान तलाश वांछित/वारन्टी अपराधी व रोकथाम अवैध शराब/शस्त्र बिक्री-निर्माण तथा मादक पदार्थो की धर-पकड, चैंकिग संदिग्ध व्यक्ति-वाहन/गश्त के दौरान मंगलवार को थाना बण्डा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई। उ0नि0 किरनपाल सिंह मय उ0नि0 अविनाश पुण्ढीर मय हमराह का0 206 अरविन्द कुमार, का0 2278 कुलदीप कुमार वास्ते देखभाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था रोकथाम जुर्म जरामय तलाश वांछित अपराधी में मामूर होकर सुनासिर नाथ मंदिर की तरफ जा रहे थे, कि तभी सुनासिर नाथ मंदिर की तरफ से 01 व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जो अचानक सामने से पुलिस वालों को आता देखकर पीछे मुडकर तेजी से भागने लगा। इस पर उ0नि0 किरनपाल सिंह मय हमराहीयान द्वारा एक बारगी दबिश देकर आवश्यक बल प्रयोग कर सुनासिर नाथ मंदिर से पहले गौशाला के सामने पक्की सडक पर मौके पर ही अभियुक्त फैजान पुत्र मुख्तार नि0 मो0 तकिया कस्बा व थाना कांट को समय करीब 07.28 पर हिरासत पुलिस में लिया गया। नियमानुसार जामा तलाशी पर अभियुक्त फैजान उपरोक्त से 01 किलो ग्राम मात्रा में अफीम बरामद हुई हैं। बरामदगी के आधार पर नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किये गये। अभियुक्त उपरोक्त को विधिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
Comments