अपने दो मासूमों बच्चो की हत्या करने के बाद फांसी के फंदे से झुलता मिला पिता का शव

अपने दो मासूमों बच्चो की हत्या करने के बाद फांसी के फंदे से झुलता मिला पिता का शव

PPN NEWS

नोएडा

Report- Vikram Pandey

अपने दो मासूमों बच्चो की हत्या करने के बाद फांसी के फंदे से झुलता मिला पिता का शव, खुदकुशी नोट में सामने आया अधूरा सच


-घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी की फुटेज बच्चों के साथ दिखा था महेश  


नोएडा सेक्टर 34 के ग्रीन बेल्ट में एक स्कूल के पास मिले दो मासूम बच्चों हत्या किस वजह से की गई थी इस पहेली की गुत्थी भले ही न सुलझ पाई है, लेकिन इन मासूमों की हत्या उसके पिता ने ही की है यह बात थाना फेज 3 के बसई गांव के खंडहर में फांसी से लटके पिता महेश के पास से मिले सुसाइड नोट साबित हो गया है, जिसमें उसने दोनों बच्चों और अपनी मौत की जिम्मेदारी सुसाइड नोट में स्वीकार की है. मृतक महेश शव बसई गांव के खंडहर में सुबह फांसी पर लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया था, जबकि दो दिन पहले दोनों बच्चों के शव सेक्टर-34 स्थित एक स्कूल के पास मिले थे। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

पहले दो मासूमो के शव मिलने के बाद परिवार वालों के आंसू अभी सूख भी नहीं पाये थे कि बच्चों के पिता का शव फेज -3 के बसई गांव में खंडहर मकान में फांसी के फंदे पर लटका मिलने के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. परिवार वाले पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है उनका कहना है कि पुलिस ने बच्चों को ढूंढने में तेजी दिखाई गई होती तो वारदात को अंजाम देने से रोका जा सकता था।

नोएडा ज़ोन के एडिशनल डीसीपी रणविजय कहते है नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के होशियारपुर गांव में रहने वाले महेश अपने दो बच्चों मोनू और टिंकू को लेकर घर से निकला था और तीनों ही लापता हो गये थे जिसकी गुमशुदगी थाना 49 में दर्ज है पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. तभी बच्चों के शव सेक्टर 34 के ग्रीन मिले. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की इसके लिए सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाला गया फुटेज में महेश अपने दो बच्चों के साथ कई कैमरों में घटनास्थल की तरफ जाता हुआ दिखाई दिया. एक फुटेज वह बनियान में जाता दिखाई दिया उसकी शर्ट बच्चो के शव के पास पुलिस को मिल चुकी थी. इसके बाद से ही पुलिस ने बड़ी सरगर्मी से महेश की तलाश शुरू कर दी,  आज सुबह थाना फेज 3 के गांव बसई में एक खंडहर मकान में उसकी डेड बॉडी मिलने की सूचना लोगों ने दी. 

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जाकर जांच की तो पता चला मकान की सीलिंग से फांसी पर लटकता हुआ महेश का शव मिला जब तलाशी की गई तो के पास से एक सुसाइड नोट मिला.  सुसाइड नोट में महेश ने स्पष्ट रूप से लिखा था कि दोनों बच्चो और अपनी मौत का वह खुद जिम्मेदार है.  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, इस मामले में पुलिस इस वारदात के पीछे जो मोटिव है उसको पता लगाने का प्रयास कर रही है.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *