अज्ञात युवक का मिला शव व वृद्ध महिला की हुई मौत

पी पी एन न्यूज
अज्ञात युवक का मिला शव व वृद्ध महिला की हुई मौत
(कमलेन्द्र सिंह)
२५.०१.२०२१
बिंदकी/फतेहपुर
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अलग अलग हुई घटनाओं में नौधीखेड़ा व तेंदुली गांव के बीच बड़ी नहर से महज कुछ कदम दूर बिंदकी कस्बे की तरफ जाने वाले माइनर में अज्ञात युवक के शव को ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह में देखा तो हड़कंप मच गया और मौके पर काफी भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने कस्बा इंचार्ज रितेश कुमार राय तथा खजुहा चौकी इंचार्ज विद्या प्रकाश सिंह को पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर तत्काल भेजा।
मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को माइनर से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक ने दिए गए बाइट के अनुसार कहा कि शव आठ व दस दिन पुराना दिख रहा था जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी, जैसे ही कोई भी जानकारी प्राप्त होती है उसको बता दिया जाएगा।
उधर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सेलावन की रहने वाली वृद्ध महिला तुलसी देवी उम्र 72 वर्ष पत्नी मोतीलाल सोमवार को सुबह जंगल की ओर जा रही थीं तभी रास्ते में वह अचानक गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। पास के खेतों में काम कर रहे किसानों ने आनन फानन उनके परिजनों को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे उनके परिजनों ने जीवित रहने की आशंका पर अपने निजी वाहन से बिंदकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुष्टि होने के उपरांत परिवारीजनों का रो - रोकर बुरा हाल हो गया।
Comments