मुंह दबाकर खाली घर में ले गए और .....

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
रिपोर्ट अरशद रज़ा
मुंह दबाकर खाली घर में ले गए और .....
गैंगरेप के बाद नाबालिग को दूसरी मंजिल से फेंकाः चीख सुनकर घर वाले जागे, प्लॉट में कराहती रही; लड़की बोली-मुंह दबाकर ले गए... गंदा काम किया।
यूपी के बदायूं में गैंगरेप के बाद नाबालिग को मकान की दूसरी मंजिल से नीचे फेंकने का मामला सामने आया है। घटना अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां रहने वाला एक परिवार की घटना है। बेटी के चीखने की आवाज सुन घर वाले पास के खाली प्लॉट में पहुंचे तो लड़की दर्द से कराहती मिली। पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीठ और पैर में चोट आई है। घटना मंगलवार देर रात की है ।
घर वालों ने बताया, आधी रात को पड़ोस में रहने वाला युवक अपने दो साथियों के साथ लड़की का मुंह दबाकर खाली घर में ले गया। वहां तीनों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद में उसे दो मंजिला मकान से नीचे फेंक दिया ।
मामले में घर वालों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है हम पुलिस अधिकारियों से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे। वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़िता के परिवार वालों से संपर्क किया गया है। उन्हें तहरीर लेकर आने को कहा है, तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जाएगा ।
Comments