23 बाइक, 19 मोबाइल, 2 लाख 81 हजार रुपए नगदी सहित 18 जुआड़ी गिरफ्तार

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 04/03/2021
रिपोर्ट मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
23 बाइक, 19 मोबाइल, 2 लाख 81 हजार रुपए नगदी सहित 18 जुआड़ी गिरफ्तार
आवश्यक कार्यवाही कर सभी जुआड़ियों को मुचलके पर रिहा कर दिया
कौशाम्बी। पिपरी थाना अंतर्गत बजहा गांव में बैठी जुआ की फड़ पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर नकदी, बाइक और मोबाइल के साथ 18 जुआड़ियों को पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार पिपरी थाना क्षेत्र के बजहा गांव स्थित एक मकान में कई दिनों से जुआ की फड़ लग रही थी। लोगों से इसकी जानकारी चायल क्षेत्राधिकारी श्यामाकांत को मिली।
क्षेत्राधिकारी ने इंस्पेक्टर विजय कुमार राय, उपनिरीक्षक मनोज कुमार उपाध्याय और हमराही सिपाही आनंद शंकर सिंह, धीरेन्द्र यादव, विकास, आदि पुलिस फोर्स के साथ बुधवार को जुआ की फड़ पर छापा मारा।
पुलिस फोर्स को देखकर जुआड़ियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने भाग रहे 18 जुआड़ियों को धर दबोचा। पुलिस को मौके से 52 तास के पत्ते, 23 बाइक, 19 मोबाइल , फड़ से 2 लाख 59 हजार 80 रुपये नकद और 22 हजार 6 सौ 10 रुपये तलाशी के दौरान जुआड़ियों से बरामद किया। पुलिस ने पकड़े गए जुआड़ियों को थाने से मुचलके पर जमानत देकर रिहा कर दिया।
Comments