20ली०देशी कच्ची शराब पकड़ी,तीन गिरफ्तार

20ली०देशी कच्ची शराब पकड़ी,तीन गिरफ्तार
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज पुलिस ने आगामी त्यौहारो में अवैध नशे की बिक्री की रोकथाम के लिये शनिवार को अभियान चलाकर तीन तस्करो को 20ली०अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस ने तीनो तस्करो के विरूद्व आबकारी अधिनियम की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया क्षेत्र के कुड़ौली चौराहे के पास से पुलिस टीम ने तीन तस्करो को 20ली०अवैध देशी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।पुछताछ में दो महिला तस्करो ने अपना नाम आशा देवी व नन्क ई व एक तस्कर ने अपना नाम बजरंगी निवासीगण कुड़ौली मजरा भीलमपुर बताया है।
Comments