अज्ञात चोरों ने नलकूप लाइन से 11 केवी लाइन के तार किए चोरी

क्राइम न्यूज़, अपराध समाचार
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
अज्ञात चोरों ने नलकूप लाइन से 11 केवी लाइन के तार किए चोरी
संवाददाता सुनील मणि नगराम
नगराम लखनऊ, समेसी पावर हाउस के अंतर्गत 11 केवी के 500 मीटर तक के तार चोरों ने उड़ा दिया। नलकूप लाइन तमोरिया जंगल रामपुरा मदारपुर के पास चोरों ने 11 केवी के तार चोरी कर लिए। दिनांक16 - 17 दिसंबर की रात चोरों ने बिजली के तार काट लिए। अज्ञात चोरों के खिलाफ नगराम थाने में लिखा गया मुकदमा ।अवर अभियंता समेसी पावर हाउस के तहरीर के अनुसार विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी।
Comments