युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 2 September, 2020 17:07
- 3069

PPN NEWS
02/09/2020
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
लालगंज, प्रतापगढ़। युवक ने बंद कमरे की छत की कुंडी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली के तेजगढ़ गांव मे लाल प्रदीप सिंह के पुत्र अमित सिंह 25 ने बुधवार की सुबह साढे दस बजे अपने मकान के दूसरी मंजिल पर कमरा बंद कर आत्महत्या कर ली। परिवार के इकलौते चिराग के अचानक बुझ जाने से घर मे कोहराम मच गया। बुधवार की सुबह मृतक घर मे दूसरी मंजिल पर बने कमरे मे चला गया।
कुछ देर बाद उसकी मां खाना खाने के लिए उसकी तलाश करने लगी। दिन मे लगभग एक बजे वह दूसरी मंजिल पर पहुंची तो अमित का अंदर से कमरा बंद देख उसे आवाज देने लगी। अंदर से कोई जबाब न आने पर मां ने मृतक के पिता लाल प्रदीप को सूचना दी।
इसके बाद युवक का पिता घर पहुंचा और प्रधान तथा गांव के कुछ लोगों को बुलवाया। युवक के कमरे का दरवाजा तोडवाया गया तो अंदर छत की कुण्डी से रस्सी से लटकता उसका शव देख लोग आवाक रह गये। एक मात्र बेटे की मौत से मां बदहवाश हो उठी। सूचना मिलने पर कमौरा पुलिस चौकी के प्रभारी पहुंचे और शव को कमरे से बाहर निकलवाया। मृतक के पिता ने पुलिस को घटना की लिखित सूचना दी। दोपहर बाद पुलिस ने अमित के शव का पंचनामा कर उसे जिला मुख्यालय पीएम के लिए भेजवाया।
Comments