विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम से अभद्रता व मारपीट करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 14 February, 2021 20:20
- 2690

विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम से अभद्रता व मारपीट करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार
जिला संवाददाता जितेंद्र कुमार वर्मा
14/02/2021
कल दिनांक 13.02.2021 को समय करीब 20.00 बजे थानाक्षेत्र जेठवारा के अंसारी मोहल्ला मेन रोड, डेरवा में टाटा मैजिक एक्सटी, गाडी नं0 यूपी 72 टी 4562 व एक कार में टक्कर होने तथा दोनों पक्षों में विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ एक पक्ष के उदय मिश्रा पुत्र गौरीशंकर मिश्रा नि0 डेरवा बाजार थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ द्वारा अभद्रता/मारपीट व गाली गलौज किया गया तथा कार्य सरकार में बाधा डालते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 61/2021 धारा 323, 504, 506, 332, 353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट तथा दूसरे पक्ष के पीड़ित राजकुमार सरोज उपरोक्त की तहरीर पर मु0अ0सं0 62/21 धारा 269, 427, 323, 504, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आरोपी उदय मिश्रा उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
उदय मिश्रा पुत्र गौरीशंकर मिश्रा नि0 डेरवा बाजार थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़
पुलिस टीम- थानाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय मय हमराह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
Comments