वीरता का पुरष्कार पाने वाले जम्मू-कश्मीर मे तैनात रह चुके रिटायर्ड सेना के जवान को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने थाने मे जमकर पीटा
- Posted By: Admin
- Breaking News
- Updated: 24 September, 2020 21:13
- 2532

वीरता का पुरष्कार पाने वाले जम्मू-कश्मीर मे तैनात रह चुके रिटायर्ड सेना के जवान को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने थाने मे जमकर पीटा
प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा
प्रतापगढ़:- सेना के जवान को थाने मे मुंह पर पुलिस द्वारा पेशाब किया गया। इसी के कारण वह पुलिस वालों के खिलाफ मुकदमा लिखाने के पुलिस वालों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं होने पर जिला कलेक्ट्रेट मे धरने पर बैठ गया ।एक तरफ जहाँ देश मे सेना के जवान देश को बचाने के लिये बार्डर पर।शहीद हो जा रहे हैं। वही देश पर शहीद होने का जज्बा रखने वाले और इसी।पन्द्रह अगस्त को वीरता का पुरस्कार पाने वाले जम्मू-कश्मीर मे तैनात।सेना के जवान रंजीत कुमार राय को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ की नगर।कोतवाली पुलिस द्वारा थाने मे जमकर पीटा गया, मुंह पर पेशाब तक करवायाग गया उसके साथ ही छोटा भाई रजनीश कुमार राय जो कि अधिवक्ता है उसे और। उसके चाचा चन्द्र प्रकाश राय को थाने मे जमकर पीटा गया, पिटाई से।अधिवक्ता भाई के हांथो मे आयी चोंटे आयी थी।20/08/20 को इनके बच्चों के साथ मामूली बात को लेकर हजारीलाल वर्मा से।वाद-विवाद हो गया था। इसी प्रकरण मे इन लोगो द्वारा तहरीर दी गयी थी ।लेकिन पुलिस ने कोई मुकदम दर्ज नही किया। जबकि वाद-विवाद के समय हजारीलाल।वर्मा के तरफ के लोगों ने लाठी-डण्डो से इन लोगों पर हमला किया था। जब मुकदमा दर्ज नही किया गया तो यह लोग नगर कोतवाली पहुंच गये और कहने लगग गयेकि अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। इसी बात से गुस्साये पुलिस वालों ने सेना के जवान,उसके भाई और चाचा को जमकर लात-घूंसो से पीटा गया। उसके बाद। जब जी नहीं भरा तो सेना के जवान के मुंह पर पुलिस वालों से पेशाब करवाया गया । इसी के कारण वह पुलिस वालों के खिलाफ मुकदमा लिखाने के पुलिस वालों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं होने पर जिला कलेक्ट्रेट मे धरने पर बैठ गया ।
Comments